Bhutan PM Ayodhya visit: भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे (Daso Tshering Tobgay) ने शुक्रवार को परिवार के साथ अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के दर्शन किए और मंदिर की भव्यता की सराहना की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने तोबगे को मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी जानकारियां दीं। तोबगे के मंदिर आगमन के दौरान ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
इससे पहले, भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे (Daso Tshering Tobgay) सुबह लगभग साढ़े नौ बजे विमान से स्थानीय महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। यहां जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया। तोबगे अपनी पत्नी के साथ थे। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे अयोध्या हवाई अड्डे से सीधे राम मंदिर पहुंचे।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री ने श्री रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। तोबगे ने अपनी पत्नी के साथ राम दरबार में भी दर्शन किए और मंदिर से जुड़े इतिहास की जानकारी भी ली। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन्हें मंदिर निर्माण से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। भूटान के प्रधानमंत्री लगभग 1 घंटा 40 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में रहे। उन्होंने मंदिर की भव्यता की सराहना की और यादगार के लिए अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके बाद तोबगे स्थानीय होटल रामायण के लिए रवाना हो गए।
भूटान के प्रधानमंत्री के श्री राम जन्मभूमि दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एटीएस और एसटीएफ चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखती रही। पूरे दौरे के दौरान पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके दौरे पर नज़र रखी जा रही थी।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi blast case : डॉ. उमर ही था पूरे नेटवर्क का सरगना, NIA का खुलासा
हुमायूं कबीर बोले- बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए 300 करोड़ का बजट तैयार
फ्लाइट संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, 37 ट्रेनों में लगाए 116 अतिरिक्त कोच
IndiGo flights Cancelled: सामान्य नहीं हो रहे हालात, अब तक 2000 से ज्यादा फ्लाइट हो चुकी हैं कैंसिल
IndiGo Crisis: केंद्र सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, बनाए गए कंट्रोल रूम
नीतीश का बड़ा ऐलान, अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे रोजगार
IndiGo ने रद्द की अपनी सभी उड़ाने, यात्रियों से मांगी माफी, जानिए क्या है कारण
राष्ट्रपति पुतिन संग बैठक के बाद मोदी बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल
भारत को अमेरिका से मिला पांचवां GE-404 इंजन, इस फाइटर प्लेन में होगा फिट
RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ने फिर किया रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती, सस्ता होगा लोन
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन