Bhutan PM Ayodhya visit: भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे (Daso Tshering Tobgay) ने शुक्रवार को परिवार के साथ अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के दर्शन किए और मंदिर की भव्यता की सराहना की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने तोबगे को मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी जानकारियां दीं। तोबगे के मंदिर आगमन के दौरान ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
इससे पहले, भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे (Daso Tshering Tobgay) सुबह लगभग साढ़े नौ बजे विमान से स्थानीय महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। यहां जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया। तोबगे अपनी पत्नी के साथ थे। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे अयोध्या हवाई अड्डे से सीधे राम मंदिर पहुंचे।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री ने श्री रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। तोबगे ने अपनी पत्नी के साथ राम दरबार में भी दर्शन किए और मंदिर से जुड़े इतिहास की जानकारी भी ली। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन्हें मंदिर निर्माण से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। भूटान के प्रधानमंत्री लगभग 1 घंटा 40 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में रहे। उन्होंने मंदिर की भव्यता की सराहना की और यादगार के लिए अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके बाद तोबगे स्थानीय होटल रामायण के लिए रवाना हो गए।
भूटान के प्रधानमंत्री के श्री राम जन्मभूमि दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एटीएस और एसटीएफ चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखती रही। पूरे दौरे के दौरान पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहीं। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके दौरे पर नज़र रखी जा रही थी।
अन्य प्रमुख खबरें
Eid E Milad Un Nabi: ईद मिलाद के मौके पर अपनों को भेजें पैगंबर साहब की याद में ये खूबसूरत दुआएं
टेरर फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: शब्बीर शाह को नहीं मिली अंतरिम जमानत
Renewable Energy: भारत ने 2025 में अब तक जोड़ी 30 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता: प्रल्हाद जोशी
Punjab Flood : पंजाब में बाढ़ से बिगड़े और हालात, सभी स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
Flood in North India : दिल्ली, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर
Maratha Reservation: मनोज जारांगे ने खत्म किया आंदोलन, सरकार ने मानी सभी मांगे
Maratha Reservation Protest : मनोज जरांगे को पुलिस ने भेजा नोटिस, आजाद मैदान खाली करने का आदेश
SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, जिनपिंग ने दिया साथ