लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी ने प्रवर्तन कांस्टेबल की मुख्य परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिन उम्मीदवारों का नाम पात्रता सूची में है, उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसलिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपने-अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (यूपीएसएसएससी प्रवर्तन सिपाही विज्ञापन संख्या: 04-परीक्षा/2023 अधिसूचना) जारी किए थे। इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरने की शुरुआत 07 जुलाई 2023 को शुरू हुई थी, पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 और सुधार की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2023 थी। आयोग की तरफ से 06 फरवरी 2024 को पात्रता परिणाम जारी किए गए थे। मुख्य परीक्षा के लिए भुगतान शुल्क जमा करने की सूचना 22 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी। अब 11 मई 2025 को मुख्य परीक्षा होना निर्धारित किया गया है। इसलिए आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल की मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना अनिवार्य होगा। मुख्य परीक्षा 11 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यूपीएसएसएससी की ओर से प्रवर्तन कांस्टेबल पद के लिए कुल 477 रिक्तियों की घोषणा की गई थी, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 225 पद, ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 47 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 99 पद, अनुसूचित जाति के लिए 93 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 13 पद आरक्षित किए गए हैं। इस चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाना है। इसमें केवल वे अभ्यर्थी, जो सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उन्हें ही अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाएगा।
• यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र 2023 लिंक पर क्लिक करें।
• अपने लॉगिन विवरण में पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि दर्ज करने के बाद सबमिट कर दें।
• अब कुछ सेकंड इंतजार करने के बाद स्क्रीन पर आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएगा।
• भविष्य में उपयोग के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर अवश्य रख लें।
अन्य प्रमुख खबरें
SSC CGL Exam 2025: 13 अगस्त को होने वाली SSC CGL परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम
CBSE 10th Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट आउट, यहां देखें परिणाम
CBSE 10th Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम आज होगा जारी ! ऐसे करें चेक
NEET PG Exam 2025 : नीट पीजी परीक्षा सफलतापूर्व खत्म, जानें कब आएगा रिजल्ट व उत्तर कुंजी
SBI PO Admit Card: SBI ने PO प्रारंभिक परीक्षा के जारी किए एडमिट कार्ड, 541 पदों पर भर्ती
JPSC Result: झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में आशीष अक्षत ने किया टॉप, यहां करें चेक परिणाम
UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम घोषित, 5,269 उम्मीदवार हुए सफल
अयोध्या और गाजियाबाद में एक-एक विश्वविद्यालय की सीएम की स्वीकृति
CUET Result 2025 : इंतजार खत्म.. सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Ayodhya: अयोध्या के 'लाल' सचिन कुमार ने किया कमाल ! हर तरफ हो रही चर्चा