नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने प्रथम स्थान हासिल कर टॉप किया है। इसके साथ ही हर्षिता गोयल ने दूसरा, डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉप टेन रैंकर्स में शाह मार्गी चिराग ने चौथा, आकाश गर्ग ने पांचवां, कोमल पुनिया ने छठां और आयुषी बंसल ने सातवां स्थान हासिल किया है।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणामों में टॉप करने वाली शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बी.एससी.) किया है। यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वालीं हर्षिता गोयल ने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से स्नातक (बी.कॉम.) किया है, उन्होंने भी राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में रखा था। वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक.) डिग्री धारक डोंगरे अर्चित पराग ने दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए तीसरी रैंक हासिल की है। शाह मार्गी चिराग जो गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. हैं, उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय में लिया था और उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया।
आकाश गर्ग ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया है। उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के तौर पर चुना और पांचवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, वीआईटी, जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, चिकित्सा विज्ञान और वास्तुकला में स्नातक से लेकर है। अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनमें 12 अस्थि विकलांग, 08 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 09 बहु विकलांगता वाले हैं।
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार यूपीएससी की प्री परीक्षा में शामिल हुए थे। प्री परीक्षा परिणामों के आधार पर कुल 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य पाए गए थे। मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया गया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 2,845 उम्मीदवारों परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चुना गया था। साक्षात्कार के बाद कुल 1009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ayodhya: अयोध्या के 'लाल' सचिन कुमार ने किया कमाल ! हर तरफ हो रही चर्चा
SSC GD Constable Result 2025 Link: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट हुआ जारी, यहां से चेक करें परिणाम
बच्चों को स्कूल भेजने में हो जाएं सक्रिय, लखनऊ में अभियान चलेगा
प्रतियोगिता में पलटे गए इतिहास के पन्ने
लक्ष्य निधार्रित कर परिश्रम करें तो सफलता पक्कीः ऋषिकेश उपाध्याय
NEET Result 2025: इंतजार खत्म...नीट यूजी रिजल्ट जारी, neet.nta.nic.in पर चेक करें परिणाम
CET की डेट एक्सटेंशन का दिखावा, महज 48 घण्टे बढ़े, कौन जिम्मेदार है इस टॉर्चर के लिए?
बृज विश्वविद्यालय में रिक्त पद भरने की मांग
एनसीईआरटी की किताबों में करोड़ों की ठगी
JEE ADVANCED 2025 RESULT: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने रजित गुप्ता
अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे युवा
तनाव के बीच IIT Bombay का बड़ा कदम, निलंबित किए शैक्षणिक समझौते