नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने प्रथम स्थान हासिल कर टॉप किया है। इसके साथ ही हर्षिता गोयल ने दूसरा, डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान हासिल किया है। टॉप टेन रैंकर्स में शाह मार्गी चिराग ने चौथा, आकाश गर्ग ने पांचवां, कोमल पुनिया ने छठां और आयुषी बंसल ने सातवां स्थान हासिल किया है।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणामों में टॉप करने वाली शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बी.एससी.) किया है। यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वालीं हर्षिता गोयल ने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से स्नातक (बी.कॉम.) किया है, उन्होंने भी राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में रखा था। वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक.) डिग्री धारक डोंगरे अर्चित पराग ने दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए तीसरी रैंक हासिल की है। शाह मार्गी चिराग जो गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. हैं, उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय में लिया था और उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया।
आकाश गर्ग ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया है। उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के तौर पर चुना और पांचवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, वीआईटी, जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, चिकित्सा विज्ञान और वास्तुकला में स्नातक से लेकर है। अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनमें 12 अस्थि विकलांग, 08 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 09 बहु विकलांगता वाले हैं।
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार यूपीएससी की प्री परीक्षा में शामिल हुए थे। प्री परीक्षा परिणामों के आधार पर कुल 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य पाए गए थे। मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया गया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 2,845 उम्मीदवारों परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चुना गया था। साक्षात्कार के बाद कुल 1009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि
UPSSSC Mains Result 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क मेन्स का परिणाम जारी, यहां देखें कटऑफ
UP Police Recruitment: जारी हुए प्रवेश पत्र, इन पदों पर होगी भर्ती
RRB NTPC UG Answer Key 2025 : आरआरबी एनटीपीसी यूजी उत्तर कुंजी जारी, ऐसे डाउनलोड करें PDF
BPSC 71th Admit Card: सात दिन पहले जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
RPSC Admit Card 2025: आरपीएससी सेकंड ग्रेड एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से फटाफट करें डाउनलोड