LT Grade Teacher Recruitment 2025 : यूपी में बंपर नौकरियां, एलटी ग्रेड शिक्षक से हवलदार तक 13 हजार पदों के लिए आवेदन शुरू

खबर सार :-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी में एलटी ग्रेड शिक्षक, मल्टी टास्किंग स्टॉफ व हवलदार के 13 हजार से अधिक पदों पर नौकरी पाने का मौका है। यूपीपीएससी और एसएसी ने इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्री को अनिवार्य किया गया है।

LT Grade Teacher Recruitment 2025 : यूपी में बंपर नौकरियां, एलटी ग्रेड शिक्षक से हवलदार तक 13 हजार पदों के लिए आवेदन शुरू
खबर विस्तार : -

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली बार चयन के लिए प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं को शामिल किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है, जबकि शुल्क में संशोधन 4 सितंबर तक संभव है। इस बीच, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस और हवलदार के कुल 5464 पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों का ब्योरा भी जारी कर दिया है। एमटीएस के 4375 और हवलदार के 1089 पदों के लिए परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित है।

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से होगा चयन 

योगी सरकार ने यूपी में बेरोजगारों के लिए 12930 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। पहली बार चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाएं शामिल की गई हैं। इसके साथ ही अनिवार्य शैक्षिक योग्यता से 'समकक्ष' शब्द हटा दिया गया है। अब योग्यता को लेकर कोई विवाद नहीं है। 15 में से 14 विषयों में बीएड को अनिवार्य शैक्षिक योग्यता के रूप में शामिल किया गया है। जबकि कंप्यूटर विषय में अब बीएड डिग्री अनिवार्य नहीं है। लेकिन, कंप्यूटर विषय के लिए चयन में बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। पिछली भर्ती में बीएड डिग्री को भी अनिवार्य योग्यता के रूप में शामिल किया गया था और इस वजह से 98 प्रतिशत पद खाली रह गए थे। एलटी ग्रेड के 7466 पदों में से 4860 पुरुष वर्ग और 2525 महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद आरक्षित हैं।

28 अगस्त तक जमा कर सकेंगे परीक्षा शुल्क 

आयोग के सचिव की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन स्वीकार करने और बैंक में ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त रखी गई है। आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क निपटान की अंतिम तिथि 4 सितंबर है। लेकिन, इस बार पदों की संख्या घटकर 7466 रह गई है। यानी 7 साल में 3302 पद कम हो गए। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 4375 और हवलदार के 1089 पदों पर होने वाली भर्ती में रिक्त पदों का ब्योरा भी जारी कर दिया है। आयोग ने एमटीएस भर्ती का विज्ञापन 26 जून को जारी किया था, लेकिन उस समय पदों की संख्या स्पष्ट नहीं की गई थी। विज्ञापन के अनुसार एमटीएस के 4375 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं, हवलदार भर्ती में पदों की संख्या पहले 1075 थी जो अब बढ़कर 1089 हो गई है। एमटीएस-हवलदार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई को पूरी हो चुकी है। आवेदन पत्र में सुधार/संशोधन 29 से 31 जुलाई तक किया जा सकेगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक प्रस्तावित है।

अन्य प्रमुख खबरें