UGC NET Result 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट और फाइनल आंसर सीट डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगरीवाइज और विषयवार कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
नोट यूजीसी की परीक्षा में लगभग 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देशभर के 285 शहरों में 25 से 29 जून 2025 तक 10 शिफ्ट्स में कड़ी निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई थी। एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 7,52,007 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। 2,67,744 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। 26.2 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूजीसी परीक्षा में कुल 85 विषयों को शामिल किया गया था। जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर और पीएचडी(PHD) में प्रवेश के लिए पात्रता का निर्धारण करती है।
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा परिणामों के अनुसार जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर दोनों पदों के लिए कुल 5,269 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। सहायक प्रोफेसर और पीएचडी में 54,885 उम्मीदवार प्रवेश के योग्य घोषित किए गए हैं। इसी तरह पीएचडी में 1,28,179 उम्मीदवार पात्र घोषित हैं। इस तरह कुल मिलाकर 1,88,333 उम्मीदवारों ने अलग-अलग श्रेणियों में पात्र घोषित हुए हैं।
यूजीसी नेट का रिजल्ट उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसमें आपको आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के होमपेज पर जाना होगा। यहां UGC NET June 2025 Scorecard का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करते ही डिटेल भरने का कॉलम आयेगा। इस कॉलम में आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करना होगा। इसके बाद उसे सबमिट करेंगे, तो स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड डिस्प्ले होगा। इस स्कोरकार्ड को आप डाउनलोड कर सकते हैं। उसका प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं। यह भविष्य में आपके बहुत काम आएगा।
एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणामों के साथ-साथ सब्जेक्ट और कैटेगी के अनुसार कटऑफ की डिटेल भी जारी कर दी है। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और आरक्षित वर्गों को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने थे। यहां फाइनल आंसर की भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, जेआरएफ, सहायक प्रोफेसर, या पीएचडी प्रवेश के लिए अंतिम पात्रता संबंधित विश्वविद्यालयों/संस्थानों द्वारा दस्तावेज सत्यापन के बाद तय की जाएगी। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि परिणामों का पुनर्मूल्यांकन या पुनर्जांच नहीं होगी। इसमें उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करने की सलाह दी गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी के नतीजे घोषित, इस लिंक से फटाफट चेक करें परिणाम
Pariksha Pe Charcha 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे टिप्स, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि
UPSSSC Mains Result 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क मेन्स का परिणाम जारी, यहां देखें कटऑफ
UP Police Recruitment: जारी हुए प्रवेश पत्र, इन पदों पर होगी भर्ती
RRB NTPC UG Answer Key 2025 : आरआरबी एनटीपीसी यूजी उत्तर कुंजी जारी, ऐसे डाउनलोड करें PDF