UK Board 10th 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के परिणाम शनिवार 19 अप्रैल को घोषित कर दिए हैं। इस साल 10हाईस्कूल में 90.87 फीसदी और इंटरमीडिएट में 86.20% छात्र पास हुए हैं। छात्र उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 1,09,859 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 99,725 सफल हुए। पास प्रतिशत 90.87 फीसदी रहा। हाईस्कूल में एक फिर लड़कियों ने बाजी मारी। इस बार 93.25 फीसदी लड़कियां पास हुई । जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.20 प्रतिशत रहा। बागेश्वर के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक (99.20 फीसदी) प्राप्त कर हाईस्कूल में पहला स्थान हासिल किया। जबकि टिहरी की कनकलता ने 495 अंक (99 %) के साथ दूसरा पर रही। वहीं ऊधमसिंह नगर की दीपा जोशी और उत्तरकाशी के दिव्यम ने 494 अंक (98.80 %) प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
1- जतिन जोशी
2- कमल सिंह चौहान
3- कनकलता
4- दिव्यम
5- दीपा जोशी
इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,06,345 छात्र-छात्राएं शामिल हुए था, जिनमें से 88,518 सफलहुए। कुल पास प्रतिशत 86.20% रहा। 12वीं में भी लड़कियां लड़कों से आगे रही। इस बार 86.20 प्रतिशत लड़कियां पास हुई। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 80.10 % रहा। देहरादून की अनुष्का राणा ने 493 अंक (98.60 प्रतिशत) प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि देहरादून के केशव भट्ट और उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने 489 अंक (97.80 प्रतिशत) प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं आयुष सिंह रावत ने 484 अंक (96.80 प्रतिशत) प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
1- अनुष्का राणा
2- केशव भट्ट
3-कोमल कुमारी
4-आयुष सिंह रावत
उधर नतीजों के सीएम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये नतीजे छात्रों के लिए नए रास्ते खोलेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों में उत्साह देखा गया। कई स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा।
अन्य प्रमुख खबरें
परीक्षा पर सख्तीः नकल पर लगेगी पूरी तरह लगेगी रोक, आइरिस-फिंगरप्रिंट से होगी पहचान
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! नौकरी खोजने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे 90 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय लोग
2026 में नौकरी खोजने के लिए एआई का इस्तेमाल करेंगे 90 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय पेशेवर : रिपोर्ट
AIBE Result 2025 OUT: जारी हुआ AIBE का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
SSC CGL Result 2025: सीजीएल टियर 1 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें कट-ऑफ स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट
UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी के नतीजे घोषित, इस लिंक से फटाफट चेक करें परिणाम
Pariksha Pe Charcha 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे टिप्स, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि