जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM / राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी RMES विभिन्न संविदा पदों 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। वे उम्मीदवार जो राजस्थान NHM संविदा पदों की भर्ती परीक्षा में रुचि रखते हैं, वे 01 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आय़ु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरएसएसबी एनएचएम (संविदा पद) के तहत 13,398 पदों के लिए भर्ती होनी है, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 8256 पद और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के 5142 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का भी प्राविधान है। अतः RSSSB NHM 2025 परीक्षा से जुड़ी पात्रता, विषय विवरण, आवश्यक दस्तावेज़, आयु सीमा और आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।
आरएसएसबी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम / राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी आरएमईएस परीक्षा 2025 के तहत एनएचएम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 2634, एनएचएम नर्स के 1941, एनएचएम ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी के 53, डाटा इंट्री ऑपरेटर 177, कार्यक्रम सहायक/जूनियर कार्यक्रम सहायक के 146, लेखा सहायक के 272, फार्मा सहायक के 499 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इसके अलावा सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के 565, सामाजिक कार्यकर्ता के 72, अस्पताल प्रशासक के 44, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 414, कंपाउंडर आयुर्वेद के 261, पब्लिक हेल्थ केयर नर्स के 102, पुनर्वास कार्यकर्ता के 633 और नर्सिंग ट्रेनर के 56 पद शामिल हैं। आरएमईएस नर्स ग्रेड-सेकंड के लिए 4466, लैब टेक्नीशियन के 321, मेडिकल सोशल वर्कर के 60, नर्सिंग ट्यूटर के 240, ऑडियोलॉजिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट के 28, बॉयोमेडिकल इंजीनियर के 13, फिजियोथेरिपिस्ट के 14, ऑडियोलॉजिस्ट के 42, मनोरोग देखभाल नर्स के 49, फिजियोथेरेपिस्ट सहायक के 58, वरिष्ठ परामर्शदाता के 40, बॉयोमेडिकल इंजीनियर के 35, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 159 और एनएचएम नर्सिंग इंचार्ज के 04 पद शामिल हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी के नतीजे घोषित, इस लिंक से फटाफट चेक करें परिणाम
Pariksha Pe Charcha 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे टिप्स, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि
UPSSSC Mains Result 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क मेन्स का परिणाम जारी, यहां देखें कटऑफ
UP Police Recruitment: जारी हुए प्रवेश पत्र, इन पदों पर होगी भर्ती
RRB NTPC UG Answer Key 2025 : आरआरबी एनटीपीसी यूजी उत्तर कुंजी जारी, ऐसे डाउनलोड करें PDF