जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM / राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी RMES विभिन्न संविदा पदों 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। वे उम्मीदवार जो राजस्थान NHM संविदा पदों की भर्ती परीक्षा में रुचि रखते हैं, वे 01 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आय़ु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरएसएसबी एनएचएम (संविदा पद) के तहत 13,398 पदों के लिए भर्ती होनी है, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 8256 पद और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के 5142 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का भी प्राविधान है। अतः RSSSB NHM 2025 परीक्षा से जुड़ी पात्रता, विषय विवरण, आवश्यक दस्तावेज़, आयु सीमा और आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।
आरएसएसबी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम / राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी आरएमईएस परीक्षा 2025 के तहत एनएचएम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 2634, एनएचएम नर्स के 1941, एनएचएम ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी के 53, डाटा इंट्री ऑपरेटर 177, कार्यक्रम सहायक/जूनियर कार्यक्रम सहायक के 146, लेखा सहायक के 272, फार्मा सहायक के 499 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इसके अलावा सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के 565, सामाजिक कार्यकर्ता के 72, अस्पताल प्रशासक के 44, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 414, कंपाउंडर आयुर्वेद के 261, पब्लिक हेल्थ केयर नर्स के 102, पुनर्वास कार्यकर्ता के 633 और नर्सिंग ट्रेनर के 56 पद शामिल हैं। आरएमईएस नर्स ग्रेड-सेकंड के लिए 4466, लैब टेक्नीशियन के 321, मेडिकल सोशल वर्कर के 60, नर्सिंग ट्यूटर के 240, ऑडियोलॉजिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट के 28, बॉयोमेडिकल इंजीनियर के 13, फिजियोथेरिपिस्ट के 14, ऑडियोलॉजिस्ट के 42, मनोरोग देखभाल नर्स के 49, फिजियोथेरेपिस्ट सहायक के 58, वरिष्ठ परामर्शदाता के 40, बॉयोमेडिकल इंजीनियर के 35, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 159 और एनएचएम नर्सिंग इंचार्ज के 04 पद शामिल हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
अयोध्या और गाजियाबाद में एक-एक विश्वविद्यालय की सीएम की स्वीकृति
CUET Result 2025 : इंतजार खत्म.. सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Ayodhya: अयोध्या के 'लाल' सचिन कुमार ने किया कमाल ! हर तरफ हो रही चर्चा
SSC GD Constable Result 2025 Link: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट हुआ जारी, यहां से चेक करें परिणाम
बच्चों को स्कूल भेजने में हो जाएं सक्रिय, लखनऊ में अभियान चलेगा
प्रतियोगिता में पलटे गए इतिहास के पन्ने
लक्ष्य निधार्रित कर परिश्रम करें तो सफलता पक्कीः ऋषिकेश उपाध्याय
NEET Result 2025: इंतजार खत्म...नीट यूजी रिजल्ट जारी, neet.nta.nic.in पर चेक करें परिणाम
CET की डेट एक्सटेंशन का दिखावा, महज 48 घण्टे बढ़े, कौन जिम्मेदार है इस टॉर्चर के लिए?
बृज विश्वविद्यालय में रिक्त पद भरने की मांग
एनसीईआरटी की किताबों में करोड़ों की ठगी
JEE ADVANCED 2025 RESULT: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने रजित गुप्ता