शहर वालों को भी है मेधावियों पर नाज

खबर सार : -
अच्छे अंक पाने वाले होनहारों के चित्र स्कूलों में लगाए गए हैं। यह होनहार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र रहे हैं। नई क्लास में पहुंचने पर इनको बधाइयां मिल रही हैं।

खबर विस्तार : -

लखनऊः हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन मेधावियों ने शहर का मान बढ़ाया है। स्कूल और कालेजों में भी इस बात की खुशी है कि उनके टीचर्स ने जिस तरह से बच्चों को पढ़ाया, वह उनके भविष्य के लिए सार्थक हो रहा है। लखनऊ जिला प्रशासन ने भी दस मेधावियों को इसीलिए पुरस्कृत किया है। जिलाधिकारी ने बीते दिनों अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को अपने शिविर कार्यालय में पुरस्कृत किया था। स्कूलों में भी अच्छे अंक पाने वालों के चित्र लगाए गए हैं। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित की गई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट आने के कई दिन बीच चुके हैं। लेकिन अच्छे अंक वाले बच्चों की क्लास में अभी तक खुशी का माहौल है। ऐसा अवसर स्कूलों में कम ही मिलता है, जबकि बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। जिन टॉप 10 मेधावियों को डीएम विशाख जी ने सम्मानित करने के लिए बुलाया था, वह शहर के ही हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने भी मेधावियों का उत्साहवर्धन किया था।

इसमें संदेह नहीं है कि छात्रों को उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और संकल्प के कारण ही सफलता मिल सकी है। डीएम ने भी कहा था कि यह उपलब्धि पूरे जिले और राज्य के लिए सम्मानजनक है। जो बच्चे कक्षा दस में थे, आज वह 11वीं के क्षात्र हैं। उनका यही वादा है कि अपनी कड़ी मेहनत और नैतिक मूल्यों को अपनाकर देश और समाज का नाम रोशन करेंगे। 
 

अन्य प्रमुख खबरें