भोपालः मध्य प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को हाईस्कूल और हायर सेंकेंडरी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जारी परीक्षा परिणामों के तहत हायर सेकेंडरी में 74.48 प्रतिशत और हाई स्कूल में 76.22 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है और दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची में भी छात्राएं अव्वल रही हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के नतीजे घोषित किए।
मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा परिणाम से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन जारी कर दी है। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार 76.22 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। इन नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी है। इस बार सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणामों के बाद जारी की गई मेरिट लिस्ट में 212 स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या 144 और छात्रों की संख्या 68 है। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में कुल 74.48 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट में सतना की प्रियम द्विवेदी अव्वल रही हैं, जिन्हें 500 अंकों में से 492 अंक हासिल हुए हैं। इस प्रवीण सूची में कुल 159 छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें 89 छात्राएं और 70 छात्र शामिल हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बोर्ड के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस बार के नतीजे बीते सालों से काफी बेहतर रहे हैं और 15 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं ने सफलता सूची में अच्छा स्थान हासिल किया है। इस साल सरकारी विद्यालयों के नतीजे निजी विद्यालयों से बेहतर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं, उनके लिए सरकार ने विशेष पहल की है। इसलिए जो छात्र असफल हो गए हैं, वे फिर मेहनत करें और सफलता पाएंगे। सीएम ने नरसिंहपुर जिले, नीमच और मंडला जिले के नतीजे को लेकर शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बधाई दी।
अन्य प्रमुख खबरें
SSC CGL Exam 2025: 13 अगस्त को होने वाली SSC CGL परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम
CBSE 10th Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट आउट, यहां देखें परिणाम
CBSE 10th Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम आज होगा जारी ! ऐसे करें चेक
NEET PG Exam 2025 : नीट पीजी परीक्षा सफलतापूर्व खत्म, जानें कब आएगा रिजल्ट व उत्तर कुंजी
SBI PO Admit Card: SBI ने PO प्रारंभिक परीक्षा के जारी किए एडमिट कार्ड, 541 पदों पर भर्ती
JPSC Result: झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में आशीष अक्षत ने किया टॉप, यहां करें चेक परिणाम
UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम घोषित, 5,269 उम्मीदवार हुए सफल
अयोध्या और गाजियाबाद में एक-एक विश्वविद्यालय की सीएम की स्वीकृति
CUET Result 2025 : इंतजार खत्म.. सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Ayodhya: अयोध्या के 'लाल' सचिन कुमार ने किया कमाल ! हर तरफ हो रही चर्चा