MP Board Result: एमपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 76.22 और इंटरमीडिएट में 74.48 प्रतिशत छात्र सफल

खबर सार : -
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार हाईस्कूल में 76.22 और इंटरमीडिएट में 74.48 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है, साथ ही 15 वर्षों का रिकॉर्ड टूटने पर खुशी जाहिर की है। सरकार ने परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों के लिए अलग से प्रावधान किए हैं।

खबर विस्तार : -

भोपालः मध्य प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को हाईस्कूल और हायर सेंकेंडरी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जारी परीक्षा परिणामों के तहत हायर सेकेंडरी में 74.48 प्रतिशत और हाई स्कूल में 76.22 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है और दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची में भी छात्राएं अव्वल रही हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के नतीजे घोषित किए।

प्रज्ञा जायसवाल को 500 में मिले 500 अंक

मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा परिणाम से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन जारी कर दी है। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार 76.22 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। इन नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी है। इस बार सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणामों के बाद जारी की गई मेरिट लिस्ट में 212 स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या 144 और छात्रों की संख्या 68 है। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में कुल 74.48 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट में सतना की प्रियम द्विवेदी अव्वल रही हैं, जिन्हें 500 अंकों में से 492 अंक हासिल हुए हैं। इस प्रवीण सूची में कुल 159 छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें 89 छात्राएं और 70 छात्र शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने  दी बधाई, 15 साल का रिकॉर्ड टूटा

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बोर्ड के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस बार के नतीजे बीते सालों से काफी बेहतर रहे हैं और 15 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं ने सफलता सूची में अच्छा स्थान हासिल किया है। इस साल सरकारी विद्यालयों के नतीजे निजी विद्यालयों से बेहतर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं, उनके लिए सरकार ने विशेष पहल की है। इसलिए जो छात्र असफल हो गए हैं, वे फिर मेहनत करें और सफलता पाएंगे। सीएम ने नरसिंहपुर जिले, नीमच और मंडला जिले के नतीजे को लेकर शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बधाई दी।

 

 

अन्य प्रमुख खबरें