नई दिल्लीः ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार के रिजल्ट में कोटा के छात्रों ने एक बार फिर से अपनी टॉप पोजीशन को बरकरार रखा है। कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान हासिल किया है। रजित के साथ कोटा के चार अन्य छात्रों ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा-उच्च 2025 में सफल होने वाले छात्रों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। देश में राजस्थान के कोटा जिले को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वालों का गढ़ माना जाता है। इस परीक्षा में कोटा के होनहार छात्रों ने लगातार दूसरी बार टॉप रैंक हासिल की है। जेईई एडवांस्ड के परिणामों में कोटा के सक्षम जिंदल ने दूसरी रैंक, अक्षत चौरसिया ने छठीं रैंक और देवेश पंकज ने आठवीं रैंक हासिल की है। कोटा के कोचिंग संस्थानों ने इन उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए छात्रों और उनके परिवारों को बधाई दी है।
राजित गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन मेहनत, नियमित पढ़ाई और अपने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस्ड की तैयारी करने के दौरान मैंने दो साल तक दिन-रात मेहनत की है। कोटा के कोचिंग सिस्टम और शिक्षकों की मदद से ही प्रवेश परीक्षा में मैं देश भर में नंबर वन मुकाम हासिल कर पाया हूं। रजित के परिजन उसकी इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं। रजित का सपना आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करने का है। इसके साथ ही आल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सक्षम जिंदल ने बताया कि नियमित अभ्यास और मॉक टेस्ट ने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
जेईई एडवांस्ड देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाण सोमवार 2 जून 2025 को घोषित किया गया। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आसानी से अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बस उन्हें रिजल्ट चेक करने के लिए जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर ‘जेईई एडवांस 2025 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सामने दिख रहे कॉलम में अपना सात अंकों का रोल नंबर, जन्म तिथि और 10-अंक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन दबाएंगे, तो आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसमें विषय-वार अंक, कुल अंक, ऑल इंडिया रैंक, और श्रेणी-वार रैंक का विवरण दर्ज होगा।
अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करना होगा। यदि आप प्रिंटआउट निकालना चाहते हैं, तो प्रिंट पर क्लिक करना होगा। ध्यान रहे, यह रिजल्ट केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। प्रोविजनल 'आंसर की' 25 मई 2025 को जारी हुई थी और परीक्षा में प्रश्न पत्र व उत्तर से संबंधित आपत्तियां 27 मई तक ही दर्ज कराई जा सकती थी। फाइनल 'आंसर की' और रिजल्ट 2 जून 2025 को जारी हुए हैं। इस प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में 3 जून 2025 से हिस्सा ले सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
SSC GD Constable Result 2025 Link: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट हुआ जारी, यहां से चेक करें परिणाम
बच्चों को स्कूल भेजने में हो जाएं सक्रिय, लखनऊ में अभियान चलेगा
प्रतियोगिता में पलटे गए इतिहास के पन्ने
लक्ष्य निधार्रित कर परिश्रम करें तो सफलता पक्कीः ऋषिकेश उपाध्याय
NEET Result 2025: इंतजार खत्म...नीट यूजी रिजल्ट जारी, neet.nta.nic.in पर चेक करें परिणाम
CET की डेट एक्सटेंशन का दिखावा, महज 48 घण्टे बढ़े, कौन जिम्मेदार है इस टॉर्चर के लिए?
बृज विश्वविद्यालय में रिक्त पद भरने की मांग
एनसीईआरटी की किताबों में करोड़ों की ठगी
अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे युवा
तनाव के बीच IIT Bombay का बड़ा कदम, निलंबित किए शैक्षणिक समझौते
CBSE 10th Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं में 93.66% छात्रों ने मारी बाजी
CBSE 12th Result 2025 : 88.39 फीसदी छात्रों ने लहराया परचम, लड़कियां फिर रही अव्वल