Join Army: कॉमन एंट्रेस एग्जाम से होगी फौज में भर्ती

Summary : ज्वाइन इंडियन आर्मी ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 बैच भर्ती 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस ज्वाइन इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम CEE भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊः ज्वाइन इंडियन आर्मी ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 बैच भर्ती 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस ज्वाइन इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम CEE भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया के लिए विज्ञापन अवश्य देखें।
 ज्वाइंट इंडियन आर्मी ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम  2025 के तहत हवलदार शिक्षा, हवलदार सर्वेयर स्वचालित मानचित्रकार, जेसीओ कैटरिंग, जेसीओ धार्मिक शिक्षक (धर्म गुरु) पंडित, पंडित गोरखा, ग्रंथी, मौलवी, पादरी, बोध भिक्षु, अग्निवीर - जनरल ड्यूटी जीडी, तकनीकी, सहायक, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन (पुरुष), अग्निवीर जनरल ड्यूटी जीडी (महिला सैन्य पुलिस), सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आयु संबंधित अर्हताएं भी अलग-अलग निर्धारित हैं। इसके  लिए इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त पदों से संबंधित अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा संबंधी शर्तें

•    अग्निवीर जीडी, तकनीकी, सहायक एवं ट्रेड्समैन के लिए आयु: 17.5 से 21 वर्ष
•    सैनिक तकनीकी पद के लिए निर्धारित आयु: 17.5 से 23 वर्ष 
•    सिपाही फार्मा के रिक्त पद के लिए आयु: 19-25 वर्ष 
•    जेसीओ धार्मिक शिक्षक के लिए आयु: 01/10/2025 तक 25-34 वर्ष
•    जेसीओ कैटरिंग के लिए निर्धारित आयु: 01/10/2025 तक 21-27 वर्ष
•    हवलदार पद के लिए निर्धारित आयु: 01/10/2025 तक 20-25 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियां

•    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25/04/2025 
•    अग्निवीर की परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि: जून 2025
•    प्रवेश पत्र उपलब्ध : परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

•    सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस : 250/-
•    एससी/एसटी: 250/-
•    परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 


 

अन्य प्रमुख खबरें