CBSE 10th Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल 10वीं में 93.66 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल जहां 95% लड़कियां पास हुई तो वहीं 92.63 प्रतिशत लड़कों ने परचम लहराया। जबकि पिछले साल ये आंकड़े क्रमशः 94.75 और 92.71 प्रतिशत था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 23,85,079 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 23,71,939 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 22,21,636 पास हुए। 2024 में 10वीं का रिजल्ट 93.60% था, जो 0.06 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली।
सीबीएसई 10वीं के जिलेवार रिजल्ट पर नजर डालें तो 12वीं के रिजल्ट की तरह इसमें भी टॉप-4 जिले दक्षिण भारत के हैं। पहले स्थान पर तिरुवनंतपुरम रहा है, जहां 99.79 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा है, जिसका रिजल्ट 99.79 फीसदी रहा है। वहीं, 98.90 फीसदी के साथ बेंगलुरु तीसरे और 98.71 प्रतिशत के साथ चेन्नई चौथे स्थान पर है। इसके अलावा दिल्ली पश्चिम में 95.24 फीसदी, दिल्ली पूर्व में 95.07 फीसदी परिणाम रहा। वहीं यूपी के प्रयागराज में 91.01 प्रतिशत, नोएडा में 89.41 फीसदी रिजल्ट रहा।
इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस बार रिजल्ट 88.39 फीसदी रहा। पिछली बार रिजल्ट 87.98 फीसदी रहा था। इस बार 12वीं के रिजल्ट में 0.41 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इस साल कुल 17,04,367 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 14,96,307 उत्तीर्ण हुए।
अन्य प्रमुख खबरें
SSC CGL Result 2025: सीजीएल टियर 1 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें कट-ऑफ स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट
UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी के नतीजे घोषित, इस लिंक से फटाफट चेक करें परिणाम
Pariksha Pe Charcha 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे टिप्स, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि
UPSSSC Mains Result 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क मेन्स का परिणाम जारी, यहां देखें कटऑफ
UP Police Recruitment: जारी हुए प्रवेश पत्र, इन पदों पर होगी भर्ती