CBSE 10th Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल 10वीं में 93.66 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल जहां 95% लड़कियां पास हुई तो वहीं 92.63 प्रतिशत लड़कों ने परचम लहराया। जबकि पिछले साल ये आंकड़े क्रमशः 94.75 और 92.71 प्रतिशत था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 23,85,079 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 23,71,939 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 22,21,636 पास हुए। 2024 में 10वीं का रिजल्ट 93.60% था, जो 0.06 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली।
सीबीएसई 10वीं के जिलेवार रिजल्ट पर नजर डालें तो 12वीं के रिजल्ट की तरह इसमें भी टॉप-4 जिले दक्षिण भारत के हैं। पहले स्थान पर तिरुवनंतपुरम रहा है, जहां 99.79 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा है, जिसका रिजल्ट 99.79 फीसदी रहा है। वहीं, 98.90 फीसदी के साथ बेंगलुरु तीसरे और 98.71 प्रतिशत के साथ चेन्नई चौथे स्थान पर है। इसके अलावा दिल्ली पश्चिम में 95.24 फीसदी, दिल्ली पूर्व में 95.07 फीसदी परिणाम रहा। वहीं यूपी के प्रयागराज में 91.01 प्रतिशत, नोएडा में 89.41 फीसदी रिजल्ट रहा।
इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस बार रिजल्ट 88.39 फीसदी रहा। पिछली बार रिजल्ट 87.98 फीसदी रहा था। इस बार 12वीं के रिजल्ट में 0.41 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इस साल कुल 17,04,367 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 14,96,307 उत्तीर्ण हुए।
अन्य प्रमुख खबरें
SSC CGL Exam 2025: 13 अगस्त को होने वाली SSC CGL परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम
CBSE 10th Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट आउट, यहां देखें परिणाम
CBSE 10th Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम आज होगा जारी ! ऐसे करें चेक
NEET PG Exam 2025 : नीट पीजी परीक्षा सफलतापूर्व खत्म, जानें कब आएगा रिजल्ट व उत्तर कुंजी
SBI PO Admit Card: SBI ने PO प्रारंभिक परीक्षा के जारी किए एडमिट कार्ड, 541 पदों पर भर्ती
JPSC Result: झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में आशीष अक्षत ने किया टॉप, यहां करें चेक परिणाम
UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम घोषित, 5,269 उम्मीदवार हुए सफल
अयोध्या और गाजियाबाद में एक-एक विश्वविद्यालय की सीएम की स्वीकृति
CUET Result 2025 : इंतजार खत्म.. सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित, ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
Ayodhya: अयोध्या के 'लाल' सचिन कुमार ने किया कमाल ! हर तरफ हो रही चर्चा