Bumper recruitment in Bihar: सीएचओ के 45,00 पदों पर निकली बंपर भर्ती

Summary : हार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (एसएचएस) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ 4500 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 02/2025 भर्ती परीक्षा रिक्ति 2025 का विज्ञापन जारी किया है। जो लोग भी एसएचएस बिहार सीएचओ के रिक्ति पदों के लिए निकली भर

लखनऊः बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (एसएचएस) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ 4500 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 02/2025 भर्ती परीक्षा रिक्ति 2025 का विज्ञापन जारी किया है। जो लोग भी एसएचएस बिहार सीएचओ के रिक्ति पदों के लिए निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 05 मई से 26 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार एसएचएस सीएचओ पोस्ट भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन अवश्य पढ़ें। इस विज्ञापन में पात्रता, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी दी गई हैं। 

बिहार में सीएचओ बनने का बेहतरीन मौका

सीएचओ के 4,500 पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु  21 वर्ष और अधिकतम आयु  42 वर्ष निर्धारित की गई है। बिहार एसएचएस सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ नौकरियां 2025 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का भी प्राविधान है। सीएचओ के 4500 रिक्त पदों में सामान्य के 979, ईडब्ल्यूएस के 245, ईबीसी के 1170, बीसी के 640, डब्ल्यूबीसी के 168, एससी के 1243, एससी के 55 पद शामिल हैं। इसमें पात्रता के लिए बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ सीसीएच कोर्स या जनरल नर्स और मिडवाइफरी जीएनएम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाणन पाठ्यक्रम या बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स होना अनिवार्य है। यदि उम्मीदवार सभी अर्हताएं पूरी करते हैं, तभी आवेदन पत्र भरें। 

महत्वपूर्ण तिथियां

•    आवेदन प्रारंभ : 05/05/2025
•    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26/05/2025 शाम 06 बजे तक।
•    परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 26/05/2025
•    परीक्षा तिथि : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
•    प्रवेश पत्र उपलब्ध : अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा

आवेदन शुल्क

•    सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500/-
•    एससी/एसटी/पीएच : 125/-
•    सभी वर्ग महिला : 125/-
•    परीक्षा शुल्क का भुगतान भिन्न-भिन्न कैटेगरी के अनुसार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 

ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका जानें...

•    राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी बिहार (SHSB), सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी CHO भर्ती परीक्षा 2025 विज्ञापन संख्या: 02/2025 के तहत उम्मीदवार 05 मई से 26 मई के बीच आवेदन कर सकते हैं।
•    अभ्यर्थी बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी SHSB की सरकारी नौकरियों में रिक्तियों के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अवश्य पढ़ें। इसके बाद नवीनतम सरकारी भर्ती CHO फॉर्म ऑनलाइन 2025 भरें।
•    अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज, जिनमें पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण शामिल है, की जांच कर लें और एकत्र करें। 
•    अभ्यर्थी भर्ती फॉर्म से संबंधित समस्त स्कैन दस्तावेज तैयार रखें, जिसमें आपकी फोटो, डिजिटल हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ आदि शामिल है। 
•    ऑनलाइन आवेदन करने/आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसको अच्छी तरह से जांच लें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक पढ़ कर सही कर लें। 
•    यदि अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, तो उसे अनिवार्य रूप से निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। यदि आपने आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है, तो आपका फॉर्म पूरा नहीं माना जाएगा।
•    अभ्यर्थी आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अवश्य रख लें।
 

अन्य प्रमुख खबरें