Ayodhya: अयोध्या के लाल सचिन कुमार ( Sachin Kumar ) ने बड़ा कारनामा कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। सोहावल तहसील के जगनपुर निवासी अपनी मेहनत और लगन से सचिन अब तक आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर नियुक्ति के लिए पात्र हो चुके हैं। सचिन का चयन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उपक्रम ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) में सहायक अधिशासी अभियंता के प्रतिष्ठित पद पर हुआ है। आज सचिन उत्तराखंड पहुंचे और ओएनजीसी में कार्यभार ग्रहण किया।
इसके साथ ही सचिन डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए और उन्हें न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) से साक्षात्कार के लिए बुलावा आया है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भी साक्षात्कार निर्धारित हैं। उनका चयन भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है। साक्षात्कार के बाद उन्हें नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) के लिए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
दरअसल सचिन ने यूपीपीएससी सहायक अभियंता प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। सचिन ( Sachin Kumar ) की शिक्षा की नींव प्राथमिक विद्यालय जगनपुर (कक्षा 1 से 5) में रखी गई, उसके बाद माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV), अयोध्या (कक्षा 6 से 12) में हुई। उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) - इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM), धनबाद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की, जिसने सचिन की तकनीकी और पेशेवर क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से आकार दिया। सचिन ने कोयला उत्पादन के लिए एनटीपीसी लिमिटेड के तहत काम करने वाली एक प्रमुख खदान डेवलपर और ऑपरेटर थ्रीवेनी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड में पिछले पांच वर्षों से सहायक प्रबंधक के रूप में काम करते हुए ये सभी उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
सचिन की मां श्रीमती राजलक्ष्मी के अटूट समर्थन के बिना यह सफलता संभव नहीं होती, जो जीवन के सभी पहलुओं में निरंतर प्रेरक रही हैं। सचिन अपने मामा डॉ. गौरव को उनके वित्तीय समर्थन और अमूल्य करियर मार्गदर्शन के लिए भी बहुत आभारी हैं जिन्होंने हर समय उनकी मदद की है। सचिन ने अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों और सहकर्मियों के साथ मिलकर बृजेश जी के प्रोत्साहन और सद्भावना से अपने परिवार की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अन्य प्रमुख खबरें
SSC CGL Result 2025: सीजीएल टियर 1 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें कट-ऑफ स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट
UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी के नतीजे घोषित, इस लिंक से फटाफट चेक करें परिणाम
Pariksha Pe Charcha 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे टिप्स, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि
UPSSSC Mains Result 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क मेन्स का परिणाम जारी, यहां देखें कटऑफ
UP Police Recruitment: जारी हुए प्रवेश पत्र, इन पदों पर होगी भर्ती
RRB NTPC UG Answer Key 2025 : आरआरबी एनटीपीसी यूजी उत्तर कुंजी जारी, ऐसे डाउनलोड करें PDF