लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI  लेन-देन

खबर सार :-
टेक्नोलाजी की नई दुनिया में लेंन्सकार्ट का नया स्मार्ट ग्लास अब यूपीआई का काम करेगा चश्में का नया फीचर लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी को और आसान बनाने वाला है इस कंपनी का इनोवेशन मुबंई के ग्लोबल फिटनेक फेस्टिवल 2025 मे किया गया है अब सिर्फ फोटो लेना आसान नही होगा बल्कि पेमेंट करना भी आसान होगा आने वाले कुछ महीनों मे इसे लान्च किया जाएगा

लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI  लेन-देन
खबर विस्तार : -

टेक्नोलॉजी की दुनिया में इनोवेशन की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है। अब सोचिये जरा अगर सिर्फ चश्मा पहन के  आप यूपीआई पेमेंट्स कर सके तो कैसा लगेगा। अगर आपको लग रहा है हम मजाक कर रहे है तो ऐसा बिलकुल नही है। लेंस्कार्ट लेकर आया है ऐसा स्मार्ट ग्लास जो न सिर्फ आपकी आखों की सुरक्षा करेगा बल्कि आपका वॉलेट भी बन जाएगा। भारत की सबसे बड़ी आई केयर कंपनी लेंस्कार्ट ने अपने अपकमिंग बी कैमरा स्मार्ट ग्लास में एक नया फीचर शामिल किया है। डायरेक्ट यूपीआई पेमेंट इस फीचर के जरिए यूजर बिना फ़ोन निकले सिर्फ QR कोड स्कैन करके तुरंत पेमेंट कर सकेंगे।

आपको बता दे कंपनी ने इस इनोवेशन का ऐलान मुंबई के ग्लोबल फिटनेक फेस्टिवल 2025 में किया है। ये पहली बार है जो इस तरह के स्मार्ट ग्लास में यूपीआई पेमेंट का फीचर दिया जा रहा है। वह भी बिना पिन के लेंस्कार्ट के मुताबिक़ अगले कुछ महीनो में इसे लॉन्च किया जाएगा। यूपीआई इंटीग्रेशन इन चश्मों को यूजर के बैंक अकाउंट से सिक्योरली से जोड़ेगा , जिससे सिर्फ वॉइस कमांड के जरिए ऑथेंटिकेशन और पेमेंट करना आसान होगा। और अब कंपनी का मनना है की इस एडवांस फीचर से ग्राहकों को शॉपिंग के दौरान कई बार फ़ोन जेब से निकालने की जरुरत नही पड़ेगी। चश्मे के इस एडवांस फीचर से अब ये भी मुमकिन होगा कहना।  अब सिर्फ फोटो लेने तक सिमित नही रहा बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे छोटे पेमेंट का भी हिस्सा बनने जा रहा है।

लेंस्कार्ट के चेयरमैन, सीईओ और को-फाउंडर, पीयूष बंसल ने कहा की स्मार्ट ग्लास का रोल हमारे जिंदगी में प्रतिदिन विकसित हो रहा है। और साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी में पेमेंट करना एक जरुरत जिसकी वजह से कैमरा में पेमेंट को जोड़कर और इसे आसन बनाना चाहते है। बी कैमरा स्मार्ट ग्लासेस में एडवांस ऑन-द-गो POV कैमरा और AI शामिल है। जिसकी वजह से स्मार्ट ग्लास से सिर्फ देखना ही आसन नही होगा बल्कि आपस में लेनदेन करना भी आसन होगा।

आपको बता दे लेंस्कार्ट एक भारतीय आईवियर कंपनी है। इसकी स्थापना 2010 में हुई थी ,इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित है, जो चश्मे, धूप के चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस डिजाइन, निर्माण और बिक्री करती है जो ब्रांडिंग के साथ साथ ग्राहकों को डिजाइनिंग और शानदार मॉडल के ग्लास भी प्रदान करती है। लेंस्कार्ट एप्प में वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर्स ग्राहकों को ऑनलाइन ग्लास ट्राई करने में मदत करती है। जब चश्मा आपका वॉलेट बन जाए तो वाकेई टेक्नोलॉजी को सलाम करना बनता है अब देखना ये होगा की इनोवेशन मार्केट में कितना रंग लाता है? क्या नई टेक्नोलॉजी लोगो के रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना पाएगी?           

अन्य प्रमुख खबरें