अश्लील कंटेंट पर ‘एक्स’ ने मानी चूक, 600 से अधिक अकाउंट डिलीट, ग्रोक AI पर कसा शिकंजा

खबर सार :-
भारत सरकार की सख्ती के बाद एक्स कार्पोरेशन का यह कदम टेक कंपनियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि एआई की आज़ादी कानून से ऊपर नहीं हो सकती। ग्रोक AI से जुड़े विवाद ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए हैं। आने वाले समय में एक्स का यह एक्शन अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के लिए भी नज़ीर बन सकता है।

अश्लील कंटेंट पर ‘एक्स’ ने मानी चूक, 600 से अधिक अकाउंट डिलीट, ग्रोक AI पर कसा शिकंजा
खबर विस्तार : -

Tech news ‘X’ :  एलन मस्क की कंपनी एक्स कार्पोरेशन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री की मौजूदगी को स्वीकार करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने माना कि इस तरह के अधिकांश कंटेंट उसके ग्रोक AI चैटबॉट के जरिए जनरेट हुए थे। इसके बाद एक्स ने भारतीय कानूनों का पालन करने का भरोसा दिया और 600 से अधिक संदिग्ध अकाउंट्स को डिलीट कर दिया।

सरकारी सख्ती के बाद हरकत में एक्स

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, एक्स ने अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक्स को तलब कर पूछा था कि उसके प्लेटफॉर्म पर बिना सहमति के यौन और अश्लील कंटेंट कैसे बनाया और प्रसारित किया जा रहा है। मंत्रालय ने इसे आईटी कानूनों का गंभीर उल्लंघन बताया।

72 घंटे का अल्टीमेटम

सरकार ने एक्स को 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, जिसमें यह स्पष्ट करना था कि ग्रोक AI और अन्य एआई सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। निर्देश में कहा गया था कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया, तो आईटी एक्ट, आईटी नियम, बीएनएस और बीएनएसएस के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रोक AI के फ्रेमवर्क की समीक्षा

मंत्रालय ने एक्स को ग्रोक के टेक्निकल और गवर्नेंस फ्रेमवर्क की पूरी समीक्षा करने का आदेश दिया। इसमें सख्त यूज़र पॉलिसी लागू करने, नियम तोड़ने वालों को सस्पेंड और टर्मिनेट करने तथा सभी आपत्तिजनक कंटेंट को बिना सबूतों से छेड़छाड़ किए तुरंत हटाने के निर्देश शामिल हैं।

चाइल्ड सेफ्टी पर ज़ीरो टॉलरेंस

एक्स कार्पोरेशन ने स्पष्ट किया कि वह चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटेरियल समेत किसी भी गैर-कानूनी कंटेंट पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगा। कंपनी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की सामग्री को रोकने के लिए मॉडरेशन सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा।

एलन मस्क का कड़ा संदेश

एलन मस्क ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “जो कोई भी ग्रोक का इस्तेमाल करके गैर-कानूनी कंटेंट बनाएगा, उसे वही सजा मिलेगी, जैसे उसने खुद गैर-कानूनी कंटेंट अपलोड किया हो।”

 

अन्य प्रमुख खबरें