एलन मस्क का बड़ा ऐलान, 2 गीगावाट तक बढ़ेगी एक्सएआई की कंप्यूटिंग क्षमता

खबर सार :-
एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई ने मेम्फिस में तीसरी बिल्डिंग खरीदी है, जिससे उनकी एआई कंप्यूटिंग क्षमता 2 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी। मस्क ने दुनिया का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही, एक्सएआई एक एआई-संचालित एनसाइक्लोपीडिया "ग्रोकिपीडिया" विकसित कर रहा है, जिसका उद्देश्य विकिपीडिया से अधिक सटीक जानकारी प्रदान करना है।

एलन मस्क का बड़ा ऐलान, 2 गीगावाट तक बढ़ेगी एक्सएआई की कंप्यूटिंग क्षमता
खबर विस्तार : -

Elon Musk xAI Computing: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई ने अमेरिका में अपने मेम्फिस साइट्स के पास तीसरी बिल्डिंग खरीदी है। इससे उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटिंग क्षमता लगभग 2 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क पहले ही मेम्फिस में कोलोसस नाम से एक डेटा सेंटर बना चुके हैं। इसके पास ही कोलोसस 2 नाम का दूसरा सेंटर बन रहा है। हाल ही में खरीदी गई बिल्डिंग मिसिसिपी के साउथहेवन में स्थित है और यह कोलोसस 2 सेंटर से सटी हुई है।

बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटरः एलन मस्क 

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक्सएआई ने मैक्रोहार्ड नामक तीसरी बिल्डिंग खरीदी है। इससे एक्सआई की ट्रेनिंग कंप्यूटिंग क्षमता लगभग 2 गीगावाट तक पहुंच जाएगी। एक गीगावाट बिजली लगभग 7,50,000 अमेरिकी घरों की खपत के बराबर होती है। मस्क ने पहले दुनिया का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनाने की योजना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि कोलोसस 2 में अंततः एनवीडिया के 5,50,000 चिप्स होंगे, जिसकी लागत अरबों डॉलर होगी। इसके अलावा, एक्सएआई होल्डिंग्स लगभग 230 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर नई फंडिंग जुटाने की कोशिश में है। मस्क के पास एक्सएआई होल्डिंग्स में 53 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 60 अरब डॉलर है। मस्क ने अक्टूबर में एक बयान दिया था कि, एक्सएआई द्वारा विकसित ग्रोकिपीडिया लोकप्रिय ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया से 'कई गुना ज्यादा व्यापक, गहरी और सटीक' होगी।

ग्रोकिपीडियाः एक एआई-संचालित एनसाइक्लोपीडिया

ग्रोकिपीडिया एक एआई-संचालित एनसाइक्लोपीडिया है, जिसका उद्देश्य विकिपीडिया की कथित 'पक्षपातपूर्ण' जानकारी को चुनौती देना है। मस्क ने इसे 'विकिपीडिया की तुलना में जबरदस्त सुधार' बताया और कहा कि यह एक्सएआई के मिशन के अनुसार मानवता को ब्रह्मांड को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा। अमेरिका की एक अदालत द्वारा टेस्ला के 139 अरब डॉलर के स्टॉक ऑप्शन को बहाल करने के बाद मस्क की कुल संपत्ति लगभग 750 अरब डॉलर पहुंच गई। फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस घटनाक्रम ने एलन मस्क को दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर बनने के करीब ला दिया है।

अन्य प्रमुख खबरें