मंडलायुक्त ने किया योजनाओं का स्थलीय सत्यापन, लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

खबर सार :-
जनसभा के दौरान, डिविज़नल कमिश्नर ने योजनाओं का मौके पर जाकर वेरिफिकेशन किया। जनसभा में प्रशासन ने सीधे जनता से बातचीत की, और डिविज़नल कमिश्नर ने लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान किया।

मंडलायुक्त ने किया योजनाओं का स्थलीय सत्यापन, लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
खबर विस्तार : -

सुल्तानपुर: जिले के कुड़वार विकास खंड की भंडरा–परशुरामपुर ग्राम सभा अंतर्गत पूरे कालू पाठक गांव स्थित बाबा भोगाइत अमृत सरोवर परिसर में मंगलवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस जन चौपाल में अयोध्या मंडलायुक्त राजेश कुमार ने प्रतिभाग करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का स्थलीय सत्यापन किया।

स्टॉलों का किया निरीक्षण

कार्यक्रम का आयोजन कुड़वार विकास खंड अधिकारी नीलिमा गुप्ता के संयोजन में किया गया। इस दौरान मंडलायुक्त ने मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से सीधे संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, लाभ मिलने में आ रही समस्याओं तथा विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित किया जाए।

मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए अधिकारी क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सामाजिक सरोकार को दी गई प्राथमिकता

जन चौपाल के दौरान सामाजिक सरोकारों को भी विशेष प्राथमिकता दी गई। कार्यक्रम में बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया, वहीं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर उन्हें पोषक आहार वितरित किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके पश्चात मंडलायुक्त राजेश कुमार ने अमृत सरोवर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष, उप जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय, ब्लॉक प्रमुख मनफूल सिंह, खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजय पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी अमित सिंह, एडीओ पंचायत संतोष पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, योजना लाभार्थी, आशा कार्यकत्रियां एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं। ग्रामीणों ने जन चौपाल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद मजबूत होता है तथा योजनाओं की वास्तविक स्थिति सामने आती है।

अन्य प्रमुख खबरें