सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न

खबर सार :-
सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। जिसमें  नवचयनित पदाधिकारियों ने गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में जनपद के सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति रही।

सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न
खबर विस्तार : -

शाहजहांपुर: सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाहजहांपुर इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को गरिमामय और भव्य वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संगठन के नवचयनित पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर पत्रकारिता की गरिमा, निष्पक्षता और सामाजिक दायित्वों पर विशेष रूप से जोर दिया गया।

अतिथियों का किया गया स्वागत

समारोह में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) रजनीश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. के. पी. गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी अतिथियों का संगठन की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद विधिवत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी रजनीश मिश्रा ने सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद शर्मा, महामंत्री सुशील शुक्ला सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि ने किया संबोधित

शपथ ग्रहण के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा।

मुख्य अतिथि रजनीश मिश्रा ने अपने संबोधन में पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है। उन्होंने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि संगठन पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखेगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ने किया, जबकि अंत में महामंत्री सुशील शुक्ला ने सभी अतिथियों, पत्रकार साथियों और उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य प्रमुख खबरें