आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की बैठक में दिव्यांगजनों की समस्याओं पर हुआ मंथन

खबर सार :-
आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की एक अहम बैठक सोमवार को खिरनी बाग स्थित रामचरण लाल धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के मुख्य संरक्षक हरि शरण बाजपेयी ने की।

आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की बैठक में दिव्यांगजनों की समस्याओं पर हुआ मंथन
खबर विस्तार : -

शाहजहाँपुरः खिरनी बाग स्थित रामचरण लाल धर्मशाला में सोमवार को आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक हरि शरण बाजपेई ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान को जिला स्तर पर प्राथमिकता के साथ लिया जा रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं संस्था के माध्यम से प्रत्येक माह आयोजित बैठकों में रखें, ताकि समिति जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित कर सके।

दिव्यांगों को रोजगार देने पर जोर

बैठक में संस्था के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने दिव्यांगजनों, वृद्धों एवं निराश्रित महिलाओं की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मात्र एक हजार रुपये की मासिक पेंशन में परिवार का भरण-पोषण करना अत्यंत कठिन है। प्रदेश सचिव ने पेंशन राशि बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित चार प्रतिशत आरक्षण को पूर्ण रूप से लागू किए जाने की मांग भी उठाई।

लाभ में देरी होने का उठाया मुद्दा

बैठक के दौरान उपस्थित दिव्यांगजनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। इनमें आवास और शौचालय की सुविधा, रेलवे कंसेशन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, अंत्योदय कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र में प्रतिशत वृद्धि तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी परेशानियां प्रमुख रहीं। कई दिव्यांगजनों ने सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने में हो रही देरी और प्रक्रियाओं की जटिलता को भी बैठक में उठाया।

संस्था के सचिव ने बैठक में उठाई गई सभी समस्याओं को विधिवत रूप से पंजीकृत करने तथा शीघ्र ही जिला प्रशासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संस्था लगातार प्रशासन के संपर्क में रहकर दिव्यांगजनों के हित में कार्य कर रही है और आगे भी उनके अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने दिव्यांगजनों से सहायक उपकरणों की आवश्यकता होने पर जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की और प्रक्रिया की जानकारी भी दी। बैठक में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की।

अन्य प्रमुख खबरें