रामपुर में नवनिर्मित जिला सहकारी बैंक का किया गया उद्घाटन

खबर सार :-
प्रभारी मंत्री  जे.पी. राठौर ने पनवड़िया विकास खंड चमरौआ में नव निर्मित जिला सहकारी बैंक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को बैकिंग सुविधाएं मिलेंगी।

रामपुर में नवनिर्मित जिला सहकारी बैंक का किया गया उद्घाटन
खबर विस्तार : -

रामपुरः सहयोग से समृद्धि के विज़न को साकार करने और ज़मीनी स्तर पर सहकारी आंदोलन को मज़बूत करने के लिए, सहकारिता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और ज़िले के प्रभारी मंत्री जे.पी. राठौर ने चमराऊआ विकास खंड में पनवाड़िया सहकारी समिति में जिला सहकारी बैंक की रामपुर पनवाड़िया शाखा की नई बनी बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसके अलावा, बिलासपुर विकास खंड में केमरी सहकारी समिति के नए बने 100 मीट्रिक टन गोदाम का भी उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रभारी मंत्री, जिला मजिस्ट्रेट और सहकारी बैंक के चेयरमैन ने इबादुल्लाह को ज़िले में सबसे पहले ई-केसीसी (इलेक्ट्रॉनिक किसान क्रेडिट कार्ड) पूरा करने के लिए ₹1 लाख का चेक दिया।

प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा

केमरी सहकारी समिति और पनवाड़िया सहकारी समिति की ज़मीन पर पहले अवैध कब्ज़ा था। जिला प्रशासन की मदद से अवैध कब्ज़ेदारों को हटाया गया। इसके बाद, पनवाड़िया सहकारी समिति की ज़मीन के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाई गई, सौंदर्यीकरण का काम किया गया और एक सहकारी बगीचा बनाया गया। इस ज़मीन के सामने वाले हिस्से पर जिला सहकारी बैंक की एक शाखा भी बनाई गई।

स्थानीय लोगों को मिलेंगी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि यह आधुनिक बैंक शाखा न केवल पनवाड़िया सहकारी समिति को आर्थिक रूप से मज़बूत करेगी, बल्कि रामपुर जिला सहकारी बैंक की पनवाड़िया शाखा को ज़िले में एक मॉडल शाखा के रूप में भी स्थापित करेगी। बैंकिंग सिस्टम डिजिटल और आधुनिक तरीके से काम करेगा, और एटीएम और कैश मशीनें भी लगाई जाएंगी। इससे स्थानीय लोगों को सुविधाजनक बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी, जिससे ज़मीनी स्तर पर सहयोग की भावना और मज़बूत होगी।

कई विभागीय अधिकारी रहे मौजूद

बिलासपुर में केमरी सहकारी समिति द्वारा गोदाम के निर्माण से आसपास के किसानों को खाद, बीज और अन्य सुविधाएं मिलने से फायदा होगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र, संयुक्त आयुक्त और संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता मुरादाबाद वीर विक्रम सिंह, सहायक आयुक्त और सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता डॉ. गणेश गुप्ता, जिला सहकारी बैंक रामपुर के सचिव और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

अन्य प्रमुख खबरें