‘हमारा गांव हमारा संविधान’ सभा का आयोजन, ग्रामीणों ने ली ये शपथ

खबर सार :-
रामपुर के  चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में ‘हमारा गांव हमारा संविधान’ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में लोगों संविधान के प्रति जागरूक किया गया।  जिला महासचिव व प्रवक्ता काशिफ खां ने लोगों को संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया।

‘हमारा गांव हमारा संविधान’ सभा का आयोजन, ग्रामीणों ने ली ये शपथ
खबर विस्तार : -

रामपुरः संविधान दिवस पर ग्राम पंचायतों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ हुआ। चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में आयोजित हमारा गांव हमारा संविधान सभा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

संविधान दिवस के बारे में दी जानकारी

संविधान अपनाने की 76वीं वर्षगांठ पर मनकरा स्थित पंचायत लर्निंग सेंटर में  प्रस्तावना के पाठ के पश्चात् राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव व प्रवक्ता काशिफ खां ने संविधान दिवस के बारे में बताया। 

उन्होंने कहा कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था।

सभा में कई ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

 संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचारों और अवधारणाओं पर अमल करने का संकल्प लेने का दिन है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सना काशिफ, ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद उमर फ़ारूक़, हरि राम, सलीम अल्वी, रामकिशोर, शहजान खां, गुलाम साबिर, सरदारजगदीश सिंह, ताहिर अली, सुमन वाल्मीकि, अजय कुमार, अनवार अल्वी, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें