पीलीभीतः जनपद के पूरनपुर क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक युवक को अवैध रूप से कछुए रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई वन विभाग द्वारा सोमवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। घटना के बाद क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण कानून को लेकर जागरूकता और सख्ती दोनों पर चर्चा शुरू हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरनपुर के मोहल्ला कायस्थान, वार्ड संख्या 09 निवासी रवि गुप्ता पुत्र नंद किशोर गुप्ता के घर में अवैध रूप से कछुए रखे जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी सोवरन लाल के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम गठित की गई, जिसने सोमवार को रवि गुप्ता के आवास पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान घर में बने एक एक्वेरियम की जांच की गई, जिसमें दो जीवित कछुए पाए गए। वन विभाग की टीम ने तत्काल दोनों कछुओं को कब्जे में ले लिया और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी कछुए रखने के संबंध में कोई वैध अनुमति या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कछुआ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (संशोधित) की अनुसूची प्रथम में शामिल एक संरक्षित वन्यजीव है। इस श्रेणी के वन्यजीवों को पकड़ना, रखना, पालना या उनका व्यापार करना कानूनन गंभीर अपराध माना जाता है। इस अपराध में दोषी पाए जाने पर कठोर दंड और जेल का प्रावधान है।
आरोपी रवि गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सोवरन लाल ने सोमवार शाम करीब 5 बजे इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है।
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के वन्यजीव को अवैध रूप से न रखें और न ही खरीद–फरोख्त करें। यदि कहीं भी इस तरह की गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। विभाग ने चेतावनी दी है कि वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
मंडलायुक्त ने किया योजनाओं का स्थलीय सत्यापन, लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
जिरौनिया चौकी क्षेत्र में खुलेआम मिट्टी खनन, प्रशासनिक चुप्पी से बेखौफ माफिया
MP Board Exam Date Change: एमपी बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बड़ा फेरबदल, नया शेड्यूल जारी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से रिश्तों पर बड़ी कार्रवाई, पांच सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
ट्रेन से कटने से 8 जानवरों की मौत: मरने वालों में 6 गोवंश शामिल, बनारस सुपरफास्ट ट्रैन से हुआ हादसा
उजाला क्लिनिक पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस, युवाओं को किया गया जागरूक
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः विधायक अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली नियमित जमानत
प्रतिभाओं ने बिखेरा जादू: जेसीआई कोटा डायमंड्स द्वारा ‘मेगा टैलेंट कॉम्पिटिशन’ का भव्य आयोजन
Nishad Party: 13वें संकल्प दिवस पर निषाद पार्टी का लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन
सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न
दूषित जल आपूर्ति को रोकने के लिए जल विभाग ने महानगर में शुरू किया सर्वे
Jamshedpur BJP Leader Murder: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम
ग्रामीण भारत के लिए नई उम्मीद बना ‘विकसित भारत-जी राम जी’ योजना