प्रतिभाओं ने बिखेरा जादू: जेसीआई कोटा डायमंड्स द्वारा ‘मेगा टैलेंट कॉम्पिटिशन’ का भव्य आयोजन

खबर सार :-
कोटा में जेसीआई कोटा डायमंड्स द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान अतिथियों ने जेसीआई कोटा डायमंड्स के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रतिभाओं ने बिखेरा जादू: जेसीआई कोटा डायमंड्स द्वारा ‘मेगा टैलेंट कॉम्पिटिशन’ का भव्य आयोजन
खबर विस्तार : -

कोटाः शहर की छिपी हुई प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जेसीआई कोटा डायमंड्स एवं हाईटेक कंप्यूटर क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में भव्य ‘मेगा टैलेंट कॉम्पिटिशन’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोटा शहर के बच्चों और युवाओं ने डांसिंग, सिंगिंग, मेहंदी, कुकिंग विदाउट फायर जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत

जेसीआई कोटा डायमंड्स की अध्यक्ष इंदु त्रिलोकवाणी ने बताया कि यह मेगा टैलेंट कॉम्पिटिशन होटल गैलेक्सी, महावीर नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिश माहेश्वरी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुष झावर एवं अविका सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत संस्था की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम को सफल बनाने में हाईटेक कंप्यूटर क्लासेस की डायरेक्टर नेहा अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा, जिनके सहयोग से प्रतियोगिता को एक व्यवस्थित और आकर्षक स्वरूप मिला। विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अनुभवी निर्णायकों की नियुक्ति की गई। मेहंदी प्रतियोगिता की निर्णायक श्वेता महेश्वरी, कुकिंग विदाउट फायर की निर्णायक निशा जोशी, डांस प्रतियोगिता के निर्णायक तरुण साहिल तथा सिंगिंग प्रतियोगिता के निर्णायक सी.पी. सर एवं पारस सर रहे।

प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी से अलग-अलग विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निर्णायकों व दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जेसीआई कोटा डायमंड्स की पूरी टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही। पूर्व अध्यक्ष कविता नागर, मधु नागर, रानी नागर, सचिव अंशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष कृष्णा नागर सहित संस्था के अन्य सदस्यों के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

अन्य प्रमुख खबरें