रामपुर: महात्मा गांधी फिजिकल कॉलेज स्टेडियम के मैदान पर जारी *सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट* का रोमांच छठे दिन चरम पर दिखाई दिया। बुधवार को निर्धारित दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में पहले मैच में प्रतापगढ़ ने गाजियाबाद को रोमांचक संघर्ष में हराकर फाइनल में जगह बना ली।
पहले सेमीफाइनल की शुरुआत बेहद तेज़ रफ्तार रही। मैच के शुरुआती मिनटों में ही गाजियाबाद के खिलाड़ी प्रह्लाद ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि 14वें मिनट में प्रतापगढ़ के सोनू ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। खेल के 30वें मिनट में दिव्यांशु ने प्रतापगढ़ की ओर से दूसरा गोल दागकर अपनी टीम को 2–1 की बढ़त दिला दी।
मैच अंतिम समय तक दोनों टीमों के बीच रोमांच बनाए रहा। 52वें मिनट में गाजियाबाद के रजनीश ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करते हुए मुकाबले को 2–2 से बराबरी पर पहुंचा दिया। निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के बाद मैच का फैसला टाईब्रेकर से हुआ, जिसमें प्रतापगढ़ ने 3–2 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि उस्मान नूर खां, खोरिया क्लब के जिया खां और शमीम खां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
दिन का दूसरा सेमीफाइनल आगा इलेविन और भिवानी के बीच खेला गया। मुकाबला शुरू होते ही आगा इलेविन ने तेज़ आक्रमण किया और सुमित व तिब्बयान ने लगातार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन मैच के दौरान अंधेरा होने के कारण तकनीकी समिति ने निर्णय लिया कि शेष हाफ का खेल अगले दिन सुबह जारी कराया जाएगा।
आज के मैचों की अंपायरिंग मोहम्मद जावेद, सुनील चौहान, मुशीर अहमद, तजम्मुल जैदी, ब्रजेश कुशवाहा और मुनीश द्विवेदी द्वारा की गई। टेक्निकल टेबल की ज़िम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी महेंद्र बोरा ने निभाई।
ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा और फैजान आगा ने मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। नासिर खां द्वारा मैच संचालन किया गया। खोरिया क्लब के जिया खां, शमीम खां तथा उनकी टीम ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर टूर्नामेंट में उत्साह का रंग भरा।
मैदान पर वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी महफूज़ उर रहमान खां, प्रो. एजाज़ अली, खालिद खां, इरफान खां, जुनैद खां, संजय नूर खां, जावेद खां, इकबाल अली खां, गुलवेज़ खां, इमरान खां, राकेश श्रीवास्तव, डॉ. अनुप सिंह, आदिल हसनैन, इमाद उल्लाह खां, वकार खां, आसिम खां, मुकर्रम शाह खां, वसीम खां, फरहत अली खां, फयाज़ अली खां और यूसुफ अली खां सहित खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा, जिसमें प्रतापगढ़ टीम मैदान में उतरेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से रिश्तों पर बड़ी कार्रवाई, पांच सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
ट्रेन से कटने से 8 जानवरों की मौत: मरने वालों में 6 गोवंश शामिल, बनारस सुपरफास्ट ट्रैन से हुआ हादसा
उजाला क्लिनिक पर मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस, युवाओं को किया गया जागरूक
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः विधायक अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली नियमित जमानत
प्रतिभाओं ने बिखेरा जादू: जेसीआई कोटा डायमंड्स द्वारा ‘मेगा टैलेंट कॉम्पिटिशन’ का भव्य आयोजन
Nishad Party: 13वें संकल्प दिवस पर निषाद पार्टी का लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन
सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न
दूषित जल आपूर्ति को रोकने के लिए जल विभाग ने महानगर में शुरू किया सर्वे
पीलीभीत में अवैध कछुए रखने पर युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Jamshedpur BJP Leader Murder: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम
ग्रामीण भारत के लिए नई उम्मीद बना ‘विकसित भारत-जी राम जी’ योजना
चलती स्कूटी में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान, इलाके में मचा हड़कंप
सुल्तानपुरः कांग्रेसियों ने उत्साहपूर्वक मनाया प्रियंका गांधी का जन्मदिन
80 एकड़ ग्राम समाज की भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा