लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि समाज से कहा कि संविदा सफाई कर्मचारियों को अब आउटसोर्सिंग कंपनियों से नहीं, बल्कि किसी सरकारी निगम से सीधे उनके खातों में पैसा मिलेगा। 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा। यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाएगी कि यदि किसी सफाई कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना होती है या वह किसी आपदा से प्रभावित होता है, तो बैंकों से संपर्क करके उसे 35-40 लाख रुपये दिए जाएंगे। होमगार्ड की तरह सफाई कर्मचारियों को भी इस व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम को गाली देने वाले भगवान वाल्मीकि का अपमान कर रहे हैं। 2012 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आई, तो उसने सामाजिक न्याय के अग्रदूतों के स्मारकों को ध्वस्त करने की धमकी दी थी। उस समय भाजपा ने घोषणा की थी कि जो लोग स्मारकों को तोड़ेंगे, उन्हें जनता नष्ट कर देगी। आज वे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा साहब का ज़िक्र करते हैं, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज से बाबा साहेब का नाम बदल दिया था। हमने फिर उसे बाबा साहेब के नाम पर रख दिया।
लखनऊ के भाषा विश्वविद्यालय का नाम कांशीराम के नाम पर रखा गया था, लेकिन उसे भी बदल दिया गया। उन्होंने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का नाम भी बदल दिया। उनके दोहरे मापदंड हैं। वे हर काम को वोट बैंक के नज़रिए से देखते हैं। उन्होंने अयोध्या में हवाई अड्डा नहीं बनवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा, लेकिन तब भी सपा ने विरोध किया। सपा के गुंडे लालापुर आश्रम पर कब्ज़ा कर रहे थे। हमने मांग की कि उनके नाम दर्ज किए जाएं और उनके पूर्वजों द्वारा जमा की गई संपत्ति आश्रम को हस्तांतरित की जाए।
सपा शासन में सफ़ाई कर्मचारियों का शोषण होता था। वे चार हज़ार रुपये भी नहीं कमा पाते थे। अब सफाई कर्मचारियों में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देते हुए अच्छे मानदेय की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, बृजलाल, अनूप प्रधान 'वाल्मीकि', पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, मुकेश शर्मा, रामचन्द्र प्रधान, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
शुभेंदु अधिकारी बोले- मतुआ समाज को भ्रमित कर रहीं सीएम ममता, बीजेपी शरणार्थियों के साथ
बांग्लादेश चुनाव 2026: बीएनपी की कमान तारिक रहमान के हाथ, सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव
बीएमसी चुनाव : शिवसेना (यूबीटी) ने की 40 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया