लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि समाज से कहा कि संविदा सफाई कर्मचारियों को अब आउटसोर्सिंग कंपनियों से नहीं, बल्कि किसी सरकारी निगम से सीधे उनके खातों में पैसा मिलेगा। 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा। यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाएगी कि यदि किसी सफाई कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना होती है या वह किसी आपदा से प्रभावित होता है, तो बैंकों से संपर्क करके उसे 35-40 लाख रुपये दिए जाएंगे। होमगार्ड की तरह सफाई कर्मचारियों को भी इस व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम को गाली देने वाले भगवान वाल्मीकि का अपमान कर रहे हैं। 2012 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आई, तो उसने सामाजिक न्याय के अग्रदूतों के स्मारकों को ध्वस्त करने की धमकी दी थी। उस समय भाजपा ने घोषणा की थी कि जो लोग स्मारकों को तोड़ेंगे, उन्हें जनता नष्ट कर देगी। आज वे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा साहब का ज़िक्र करते हैं, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज से बाबा साहेब का नाम बदल दिया था। हमने फिर उसे बाबा साहेब के नाम पर रख दिया।
लखनऊ के भाषा विश्वविद्यालय का नाम कांशीराम के नाम पर रखा गया था, लेकिन उसे भी बदल दिया गया। उन्होंने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का नाम भी बदल दिया। उनके दोहरे मापदंड हैं। वे हर काम को वोट बैंक के नज़रिए से देखते हैं। उन्होंने अयोध्या में हवाई अड्डा नहीं बनवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा, लेकिन तब भी सपा ने विरोध किया। सपा के गुंडे लालापुर आश्रम पर कब्ज़ा कर रहे थे। हमने मांग की कि उनके नाम दर्ज किए जाएं और उनके पूर्वजों द्वारा जमा की गई संपत्ति आश्रम को हस्तांतरित की जाए।
सपा शासन में सफ़ाई कर्मचारियों का शोषण होता था। वे चार हज़ार रुपये भी नहीं कमा पाते थे। अब सफाई कर्मचारियों में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देते हुए अच्छे मानदेय की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, बृजलाल, अनूप प्रधान 'वाल्मीकि', पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, मुकेश शर्मा, रामचन्द्र प्रधान, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
भाजपा का आरोप: चेन्नई कॉर्पोरेशन के 4,000 करोड़ रुपए के टेंडर एक्सटेंशन में हुआ बड़ा 'स्कैम'
एसआईआर पर भ्रम फैलाने पर जनता ने महागठबंधन को बिहार में नकार दिया: चिराग पासवान
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र
बिहार : राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दार्जिलिंग वार्ताकार की नियुक्ति पर जताई गहरी आपत्ति
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर