बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद  हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल

खबर सार :-
ममता बनर्जी के पूर्व MLA हुमायूं कबीर ने उनके खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है। उनकी नज़र मुस्लिम वोट बैंक पर है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को खुलेआम चैलेंज दिया है कि 2026 के चुनाव में वह किंगमेकर होंगे। अब हुमायूं कबीर ने अपनी तुलना असदुद्दीन ओवैसी से की है।

बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद  हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
खबर विस्तार : -

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस के सस्पेंड MLA हुमायूं कबीर ने बुधवार को ऐलान किया कि वह अपनी नई पॉलिटिकल पार्टी के ज़रिए अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे।

सुवेंदू और ममता के खिलाफ उम्मीदार उतारने का ऐलान

कबीर ने कहा, "मैंने पहले ही कहा है कि मेरी पार्टी राज्य के अल्पसंख्यक-बहुल इलाकों में उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन यह पार्टी पूरी तरह से सेक्युलर होगी। मैंने कोलकाता के भवानीपुर चुनाव क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नंदीग्राम सीट पर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।"

उन्होंने यह भी साफ किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अलावा किसी भी दूसरी पॉलिटिकल पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं। कबीर 22 दिसंबर को अपनी नई पॉलिटिकल पार्टी का ऑफिशियल ऐलान करेंगे। वह उसी दिन पार्टी के अधिकारियों के नामों का भी ऐलान करेंगे। हालांकि उन्होंने पार्टी का नाम नहीं बताया, लेकिन उम्मीद है कि यह "नेशनल कंजर्वेटिव पार्टी" होगी।

क्या AIMIM बंगाल में एंट्री करेगी?

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। हुमायूं कबीर का कहना है कि वह इस चुनाव में "किंगमेकर" की भूमिका निभाएंगे। गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 2021 के विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन कोई भी जीत नहीं पाई। इसलिए, ओवैसी हुमायूं कबीर के साथ गठबंधन करके बंगाल में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं।

मस्जिद के लिए आया 3 करोड़ का फंड

इस बीच, मुर्शिदाबाद ज़िले के बेलडांगा में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए वेस्ट बंगाल इस्लामिक फंड ऑफ़ इंडिया को ऑनलाइन ₹3 करोड़ (लगभग $2.57 करोड़) से ज़्यादा का डोनेशन मिला है, जबकि बाकी रकम कैश में मिली है। डोनेशन की गिनती अभी भी जारी है, और मंगलवार रात तक 11 में से छह ट्रंक गिने जा चुके थे।

बेलडांगा में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद का मॉडल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 1992 में तोड़ी गई असली मस्जिद जैसा होगा। कबीर पहले ही बता चुके हैं कि इस प्रोजेक्ट पर ₹300 करोड़ (लगभग $3.5 मिलियन) का खर्च आएगा और मस्जिद कॉम्प्लेक्स के पास एक मदरसा और एक हॉस्पिटल बनाया जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें