सुल्तानपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संविधान बचाओ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। रविवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के संयोजक अर्जुन पासी व संयोजक संदीप त्रिपाठी की मौजूदगी में कांग्रेस ने लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के दियरा रोड स्थित नागेश्वर मैरिज लॉन में संविधान बचाओ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान ने देश के हर नागरिक को जो आजादी दी है, उसकी रक्षा व सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं। ऐसे में उन्होंने युवाओं से संविधान की मूल भावना को समझने व उसे बचाने का आह्वान किया।
संयोजक अर्जुन पासी ने कहा कि संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है, इससे छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संयोजक संदीप त्रिपाठी ने कहा कि देश का हर नागरिक संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन अतहर नवाब ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह, एआईसीसी सदस्य फिरोज अहमद, योगेश सिंह, राजेश तिवारी, अपारबल सिंह, वरुण मिश्रा, बृजलाल गौतम, अरुण त्रिपाठी, अनिल सिंह, चंद्रभान सिंह, लालता पाठक, बब्लू खान, सियाराम तिवारी, संतोष वर्मा यूथ कांग्रेस, ओम प्रकाश तिवारी चौटाला, सियाराम वर्मा, श्रीराम यादव, नीरज सिंह, बाबा किराना, मोहित तिवारी, शाहबाज खान, संजय श्रीवास्तव, दीपक सोनी, जनेश्वर उपाध्याय, सुरेश वर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, धर्मराज मिश्रा, एससी मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई