लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की विशेष बैठक दिल्ली में हुई थी। इसमें पार्टी ने एकजुटता पर ही अपना पक्ष रखा। राजग के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों के पराक्रम की चर्चा से ज्यादा ध्यान प्रधानमंत्री की साख को लेकर था। वक्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी के साहस की प्रशंसा करनी ही चाहिए। पाकिस्तान की सैन्य क्षमता भारत के सामने बौनी साबित हुई, इसके लिए भी बधाई, क्योंकि पीएम ने साहसी नेतृत्व का परिचय दिया और हमारी सेना खुलकर लड़ी। बैठक में जाति जनगणना, बिहार चुनाव के अलावा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर विचार रखे गए। पार्टी नेताओं ने कहा कि इस गठबंधन का सुशासन ही सफलता की राह दिखाता है।
एक ओर बैठक में मुख्य भाषण प्रधानमंत्री का होना था, लेकिन इसे मीडिया में काटछाट कर लाया गया। भाजपा के केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर मीडिया के सामने सारी बात रखी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए का सीएम कॉन्क्लेव हुआ। इसमें दो प्रस्ताव पारित किए गए। नड्डा ने बताया कि ’ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। सरकार के उस फैसले का स्वागत किया गया, ,जिसमें जाति गनगणना की बात कही गई। जेपी नड्डा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ गृहमंत्री और प्रधानमंत्री में कोई नरम नहीं है। बार्डर पर भी सिद्धांत वही हैं।
में जो छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। पीएम ने पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बेवजह की बयानबाजी से बचें। एनडीए के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि वह हर क्षेत्र में पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पाक पर भारत की ओर से की गई कार्रवाई से देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में हासिल की गई उपलब्धियों की पुष्टि है। दिल्ली में एनडीए के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में विभिन्न राज्यों ने जल संरक्षण, प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने, शिकायत निवारण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, खेल और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के कार्यां की जानकारी दी गई।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला