लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की विशेष बैठक दिल्ली में हुई थी। इसमें पार्टी ने एकजुटता पर ही अपना पक्ष रखा। राजग के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों के पराक्रम की चर्चा से ज्यादा ध्यान प्रधानमंत्री की साख को लेकर था। वक्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी के साहस की प्रशंसा करनी ही चाहिए। पाकिस्तान की सैन्य क्षमता भारत के सामने बौनी साबित हुई, इसके लिए भी बधाई, क्योंकि पीएम ने साहसी नेतृत्व का परिचय दिया और हमारी सेना खुलकर लड़ी। बैठक में जाति जनगणना, बिहार चुनाव के अलावा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर विचार रखे गए। पार्टी नेताओं ने कहा कि इस गठबंधन का सुशासन ही सफलता की राह दिखाता है।
एक ओर बैठक में मुख्य भाषण प्रधानमंत्री का होना था, लेकिन इसे मीडिया में काटछाट कर लाया गया। भाजपा के केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर मीडिया के सामने सारी बात रखी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए का सीएम कॉन्क्लेव हुआ। इसमें दो प्रस्ताव पारित किए गए। नड्डा ने बताया कि ’ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। सरकार के उस फैसले का स्वागत किया गया, ,जिसमें जाति गनगणना की बात कही गई। जेपी नड्डा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ गृहमंत्री और प्रधानमंत्री में कोई नरम नहीं है। बार्डर पर भी सिद्धांत वही हैं।
में जो छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। पीएम ने पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बेवजह की बयानबाजी से बचें। एनडीए के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि वह हर क्षेत्र में पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पाक पर भारत की ओर से की गई कार्रवाई से देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में हासिल की गई उपलब्धियों की पुष्टि है। दिल्ली में एनडीए के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में विभिन्न राज्यों ने जल संरक्षण, प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने, शिकायत निवारण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, खेल और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के कार्यां की जानकारी दी गई।
अन्य प्रमुख खबरें
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र
बिहार : राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दार्जिलिंग वार्ताकार की नियुक्ति पर जताई गहरी आपत्ति
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम