अयोध्याः पहलगाम पर आतंकी हमले से बैकफुट पर आने के बाद जातिगत जनगणना व मंडल कमीशन के खिलाफ चल रही भाजपा ने डैमेज कंट्रोल के लिए जातिगत जनगणना कराने का एलान किया है। यह भारत गठबंधन की जीत और समाजवादी पार्टी के पीडीए की ताकत है। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद ने अयोध्या व गोशाईगंज विधानसभा क्षेत्र के रसूलाबाद, ऐमी आलापुर, घुरीटीकर, वीरमपुर, फतेहपुर, गौरा, बनकटा, मानपुर, राजापुर, देवापट्टी तारडीह, चकिया गयासपुर, रामदासपुर गांवों में पीडीए परिवार व निषाद समाज के बीच जनसंपर्क किया और भाजपा को हटाने, बच्चों को शिक्षा देकर सक्षम बनाने तथा पिछड़ों व दलितों के संवैधानिक अधिकारों को बचाने के लिए सपा के पीडीए को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन व पिछड़ा वर्ग विरोधी भाजपा कभी भी पिछड़ों, दलितों व वंचितों की हितैषी नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल आधार है। उन्होंने यादव बाहुल्य गांवों में सपा के पीडीए को मजबूत करने का आह्वान किया तथा जाटव भाइयों का अनुकरण कर अपना दिमाग लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग पीडीए के सम्मान, अधिकार व प्रतिनिधित्व के विरोधी हैं, उन्हें सम्मान, दान व वोट नहीं मिलेगा। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने निषाद समाज की जातियों को सम्मान, पहचान व अधिकार दिया था, जिसे भाजपा सरकार ने एक-एक कर समाप्त कर दिया। नेताजी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने 1994 में ग्वालियर जेल में 11 वर्षों तक अपमान व जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर फूलन देवी को रिहा कराकर सम्मान की जिंदगी जीने का मौका दिया, फर्श से अर्श तक पहुंचाया, मिर्जापुर-भदोही से चुनाव लड़वाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत (लोकसभा) में पहुंचाकर निषाद समाज का सम्मान बढ़ाया, लेकिन उसी फूलन देवी की हत्या भाजपा के ठाकुरों ने कर दी।
निषाद समुदाय के आर्थिक उत्थान के लिए नेताजी ने 1994 में स्थानीय निषाद मछुआरों और उनकी मछुआ सहकारी समितियों को 10 वर्षीय मछली पकड़ने का पट्टा और तालाबों, झीलों, जलाशयों, मीनारों, पोखरों का 3 वर्षीय बालू-बजरी खनन पट्टा देने का सरकारी आदेश जारी किया और मछुआ दुर्घटना बीमा योजना शुरू की। 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निषाद कश्यप समुदाय को मान्यता देने के लिए 5 अप्रैल को निषादराज जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था, जिसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के रसूलाबाद और गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के गौरा में आयोजित जन चौपाल में बोलते हुए लौटनराम निषाद ने पीडीए को मजबूत करने और 2024 में सपा की सरकार बनाने की अपील की। प्रो बालकराम विश्वकर्मा, रामहरख निषाद, दिनेश कुमार प्रजापति, रामप्रकाश निषाद, देशराज निषाद, रामदुलारे निषाद, जशपाल निषाद, अरुण निषाद, राजू निषाद, राम अनुज निषाद, आनंद गुप्ता प्रधान, दिनेश निषाद, नवीन कुमार निषाद, वीर बहादुर यादव, दयानंद निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जन चौपाल में रामतेज निगम, विपिन कुमार निषाद, सत्यनाथ यादव, विजय बहादुर वर्मा, जगन्नाथ पाल आदि मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई