कोलकाताः ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हुए हंगामे पर भारत के राजनीतिक दलों ने भी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है इस क्रम में बीजेपी नेता दिलीप घोष भी उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस विरोध प्रदर्शन के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए था, क्योंकि दुनिया बंगाल के हालात से वाकिफ है। ममता बनर्जी के संबोधन के दौरान कुछ छात्रों ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा और हाल ही में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
दिलीप घोष ने कहा कि मैंने ममता बनर्जी को पहले ही सलाह दी थी कि अगर वह विदेश दौरे पर जा रही हैं, तो उन्हें महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिगों की शादी से जुड़ी सच्चाई को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए। मैंने कहा था कि उन्हें इन मुद्दों पर जवाब देना होगा। जब यह सवाल उठाया गया, तो वह असहज हो गईं, क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं था। घोष ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के हालात से पूरी दुनिया वाकिफ है। उन्होंने कहा, "यहां के बड़े-बड़े लोग विदेश में बैठे हैं... इसलिए अगर वहां ऐसी कोई घटना होती है, तो आपको जवाब देना होगा। गुस्सा करने से क्या होगा?"
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को केलॉग कॉलेज में महिलाओं, बच्चों और हाशिए पर पड़े समुदायों के सामाजिक विकास पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था। अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने 'स्वास्थ्य साथी' और 'कन्याश्री' जैसी कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। लेकिन जब उन्होंने पश्चिम बंगाल में औद्योगिक विकास और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा किए गए निवेश पर चर्चा शुरू की, तो कुछ प्रदर्शनकारी अचानक खड़े हो गए और पोस्टर लहराने लगे और चुनाव के बाद की हिंसा और आर.जी. कर बलात्कार मामले का जिक्र करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने भाषण को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने संयम बनाए रखा और बिना किसी रुकावट के अपना भाषण पूरा किया।
प्रदर्शनकारियों को जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "अपनी पार्टी से कहो कि बंगाल में अपनी ताकत बढ़ाए ताकि वे हमसे मुकाबला कर सकें।" इस दौरान तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने 1990 के दशक की एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई, जिसमें उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने इसे विपक्ष में रहने के दौरान उन पर हुए हमले का सबूत बताया।
अन्य प्रमुख खबरें
मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar के खिलाफ एकजुट विपक्ष, महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी
Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी दिल्ली वासियों को देंगे 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात
Pooja Pal: सीएम योगी की तारीफ करना सपा विधायक पूजा पाल को पड़ा महंगा, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला
हर घर तिरंगा : अमित शाह ने घर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- यह देशभक्ति को मज़बूत करने का जन अभियान
वोटर लिस्ट से नाम हटाना BJP की साजिश...SIR पर तेजस्वी यादव का फिर हमला
यूपी की सभी 402 विधानसभाओं का बनेगा डेशबोर्ड, जनता तक पहुंचेगी विधायकों की आवाज़ : सतीश महाना
Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा, मिस कॉल और वेबसाइट से करें 'वोट चोरी' की शिकायत'
Defence Sector Growth: रक्षा और औद्योगिक विकास का केंद्र बन रहा भोपालः राजनाथ सिंह
इलेक्शन कमीशन ने नकारा राहुल का दावा, कहा- सनसनी फैलान की कोशिश
Sushma Swaraj: भारतीय राजनीति का वो चेहरा जिसने बदलकर रख दी विदेश मंत्रालय की सूरत
अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी होगी : डोनाल्ड ट्रंप
'कौन सच्चा भारतीय है...वो तय नहीं कर सकते, राहुल गांधी पर कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका का रिएक्शन