संसद सत्र में सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने स्वास्थ्य और शिक्षा के उठाए मुद्दे

खबर सार :-
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे जनता से जुड़े गंभीर मुद्दे संसद में उठाए। सत्र के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी। साथ ही रामपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था से भी संसद को अवगत कराया।

संसद सत्र में सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने स्वास्थ्य और शिक्षा के उठाए मुद्दे
खबर विस्तार : -

रामपुर: जहाँ एक ओर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संसद में जोरदार विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों और संविधान की रक्षा के लिए आवाज़ उठाई, वहीं दूसरी ओर सांसद नदवी ने रामपुर ज़िले समेत पूरे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को बढ़ाने का मुद्दा सदन में उठाया और कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को मुफ़्त इलाज मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।

सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने शुक्रवार को संसद सत्र के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से पूछा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत कौन-कौन सी परियोजनाएँ स्वीकृत हुई हैं और परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट क्या है। सांसद ने बताया कि रामपुर में गरीबों को उच्च स्तरीय इलाज न मिलने के कारण रामपुर के गंभीर मरीजों को मुरादाबाद, ऋषिकेश, दिल्ली, अलीगढ़, बरेली जाना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने सांसद के प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए बताया कि सरकार प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने और देश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा की सुविधाएँ बढ़ाने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है। इलाज के लिए नए उपकरण खरीदकर अस्पतालों को दिए जा रहे हैं। नए अस्पताल और एम्स खोलने की प्रक्रिया भी चल रही है। इस आशय की जानकारी सांसद के निजी सहायक सैफ अनवर ने दी।

अन्य प्रमुख खबरें