रामपुर : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

खबर सार :-
कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कैंप कार्यालय कांचा काजी रामपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।इसमें कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

खबर विस्तार : -

रामपुरः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कैंप कार्यालय कांचा काजी रामपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों, गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में बोलते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष बाकर अली खां "हारून खां" ने कहा कि "राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने की नींव रखी थी।

सूचना क्रांति, पंचायती राज और युवाओं को मताधिकार जैसे ऐतिहासिक फैसले उनकी दूरदर्शिता के परिचायक हैं। हम उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।" युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अरसलान अली खां ने कहा कि "राजीव गांधी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने देश में तकनीक और आधुनिक सोच को बढ़ावा दिया। आज के युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर देश सेवा में आगे बढ़ना चाहिए, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"

अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष वारिस मियां ने कहा कि राजीव गांधी ने हमेशा सौहार्द, भाईचारे और धर्मनिरपेक्षता की राजनीति को महत्व दिया। उनकी शहादत हमें याद दिलाती है कि आज जरूरत है कि हम नफरत के खिलाफ एकजुट होकर प्रेम और एकता के रास्ते पर चलें। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधान मोज्जम अली खान, आउटरीच कांग्रेस से शावेज खान, जहांगीर खान, फहीम पहलवान, काशिफ खान, अताउर रहमान गुड्डू समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे। सभा का आयोजन आउटरीच कांग्रेस रामपुर के जिला अध्यक्ष फरीद खान ने किया। उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और राजीव गांधी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
 

अन्य प्रमुख खबरें