रामपुर: धमोरा के देव गार्डन में कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें संगठन सृजन अभियान के जिला संयोजक सगीर सईद खां ने कांग्रेस नेताओं व फ्रंटल अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने संगठन के विस्तार में सभी की भूमिका पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने की तथा संचालन महेंद्र यदुवंशी ने किया। जिला संयोजक सगीर सईद खां ने भाजपा को जनविरोधी बताते हुए कहा कि जनता का शासन जनता के लिए होता है, लेकिन भाजपा ने कभी भी जनभावनाओं का सम्मान करने का प्रयास नहीं किया।
हमारा संविधान हमें स्वतंत्र व स्वतंत्र रूप से बोलने की शक्ति देता है, लेकिन भाजपा सरकारों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगा दी है। यदि कोई व्यक्ति या नेता सच बोलना चाहता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है। पिछले कुछ समय से रामपुर में भी यही स्थिति बन रही है, यहां भी तानाशाही पूरी तरह हावी हो गई है। उन्होंने कहा कि रामपुर में कांग्रेस मजबूत हो रही है, लोगों में अभी भी कांग्रेस के प्रति विश्वास है, लेकिन हमारे नेताओं व कार्यकर्ताओं को आम जनता के बीच जाकर अपना विश्वास जताना होगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में तानाशाही चल रही है आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं है भाजपा नेता और अधिकारी मिलकर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं जनता अपनी समस्याओं को लेकर तहसील और थानों के चक्कर लगाते-लगाते थक जाती है यह पहली सरकार है जहां जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खान ने कहा कि संगठन को मजबूत करना प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए कार्यकर्ताओं का सम्मान पहली प्राथमिकता होनी चाहिए हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे ।
इस अवसर पर मिलक ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ अल्वी, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष दामोदर सिंह गंगवार अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष मकदूम अहमद जिला महासचिव शप्पू मौजूद रहे अंसारी, जिला महासचिव वेदराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बाबू फौजी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनी कपूर, हसीब खान, रियाज अहमद, इकबाल मंसूरी, कौशल सक्सैना, देवकीनंदन गंगवार, रामगोपाल सैनी, यूसुफ अली, रोशन लाल दिवाकर, सुरेश गंगवार, मोहम्मद फाजिल, अजीमुद्दीन, असलम खान, नन्हे खान, ओमप्रकाश दिवाकर, तसलीम खान, अयूब खान, भूरा खान, रामचन्द्र सैनी, अकरम अली, नारायण लोधी, जयपाल सिंह गंगवार, सुखवेंद्र सिंह दिनेश शर्मा, मकसूद अंसारी, आसिब खान, गुलवेज खान, शमशाद सलमानी समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई