Bihar elections 2025: बिहार कांग्रेस में गुटबाजी और प्रदेश कार्यालय में हंगामा कोई नई बात नहीं है। सोमवार को बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। यह हंगामा तब हो रहा था जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी उस समय प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में मौजूद थे।
दरअसल, सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में पटना पहुंचे थे। वे पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में ही मौजूद थे, तभी कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लात-घूसे चले। बताया जा रहा है कि एक गुट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का समर्थक था। जबकि, दूसरा गुट एक पूर्व विधायक का समर्थक था।
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सोमवार को दिनभर चहल-पहल रही और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। बताया गया कि बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक ने पार्टी के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के साथ बदसलूकी की। इसके बाद टुन्ना के समर्थक भड़क गए और उन्होंने अखिलेश सिंह के समर्थक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीटे गए कांग्रेस नेता ने खुद को पकड़ी दयाल पंचायत समिति का सदस्य रवि रंजन बताया।
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में जुटी है। यही वजह है कि राहुल गांधी लगातार बिहार पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी राहुल गांधी बिहार पहुंचे और बेगूसराय में 'पालन रोको, नौकरी दो' यात्रा में हिस्सा लिया।
वहीं, पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह गरीब, कमजोर, अति पिछड़ा, पिछड़ा, गरीब, दलितों को एकजुट कर उन्हें सम्मान देकर आगे बढ़े। कांग्रेस पार्टी बिहार में जिस तेजी और मजबूती से काम करना चाहिए था, वह नहीं कर पाई। उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपनी गलती समझ ली है और अब हम बिहार के गरीबों, कमजोरों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और महादलितों को साथ लेकर बिना रुके पूरी ताकत से आगे बढ़ेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान