Bihar elections 2025: बिहार कांग्रेस में गुटबाजी और प्रदेश कार्यालय में हंगामा कोई नई बात नहीं है। सोमवार को बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। यह हंगामा तब हो रहा था जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी उस समय प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में मौजूद थे।
दरअसल, सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में पटना पहुंचे थे। वे पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में ही मौजूद थे, तभी कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लात-घूसे चले। बताया जा रहा है कि एक गुट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का समर्थक था। जबकि, दूसरा गुट एक पूर्व विधायक का समर्थक था।
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सोमवार को दिनभर चहल-पहल रही और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। बताया गया कि बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक ने पार्टी के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के साथ बदसलूकी की। इसके बाद टुन्ना के समर्थक भड़क गए और उन्होंने अखिलेश सिंह के समर्थक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीटे गए कांग्रेस नेता ने खुद को पकड़ी दयाल पंचायत समिति का सदस्य रवि रंजन बताया।
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में जुटी है। यही वजह है कि राहुल गांधी लगातार बिहार पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी राहुल गांधी बिहार पहुंचे और बेगूसराय में 'पालन रोको, नौकरी दो' यात्रा में हिस्सा लिया।
वहीं, पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह गरीब, कमजोर, अति पिछड़ा, पिछड़ा, गरीब, दलितों को एकजुट कर उन्हें सम्मान देकर आगे बढ़े। कांग्रेस पार्टी बिहार में जिस तेजी और मजबूती से काम करना चाहिए था, वह नहीं कर पाई। उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपनी गलती समझ ली है और अब हम बिहार के गरीबों, कमजोरों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और महादलितों को साथ लेकर बिना रुके पूरी ताकत से आगे बढ़ेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
भाजपा का आरोप: चेन्नई कॉर्पोरेशन के 4,000 करोड़ रुपए के टेंडर एक्सटेंशन में हुआ बड़ा 'स्कैम'
एसआईआर पर भ्रम फैलाने पर जनता ने महागठबंधन को बिहार में नकार दिया: चिराग पासवान
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र
बिहार : राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दार्जिलिंग वार्ताकार की नियुक्ति पर जताई गहरी आपत्ति
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर