Rahul Gandhi: 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, भविष्य की रणनीति पर करेंगे चर्चा

खबर सार : -
Rahul Gandhi Amethi tour: नेता प्रतिपक्ष व अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी बुधवार 30 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी जिले में पहुंचेंगे। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और दोपहर में लखनऊ पहुंचेंगे

खबर विस्तार : -

Rahul Gandhi Amethi tour: नेता प्रतिपक्ष व अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी बुधवार 30 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी जिले में पहुंचेंगे। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और दोपहर में लखनऊ पहुंचेंगे और जहां से शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी अमेठी क्षेत्र के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को दी। 

Rahul Gandhi Amethi tour: ये रहा राहुल गांधी का पूरा शेड्यूल

सांसद किशोरी लाल शर्मा  ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को दोपहर 1:45 बजे अमेठी जिले के मुंशीगंज स्थित इंडो रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड गन फैक्ट्री पहुंचेंगे। यहां वह करीब 1 घंटे तक आयुध निर्माणी का दौरा करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी का मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के गेस्ट हाउस में 1 घंटे का रिजर्व कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि इस दौरान वह लंच करेंगे और आराम करेंगे। 

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी दोपहर 2:50 बजे से 3:50 बजे तक संजय गांधी अस्पताल में रहेंगे। यहां वह ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज की नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद राहुल गांधी दोपहर 3:50 बजे सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वह विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

2004 से 2019 तक अमेठी के सांसद रहे राहुल गांधी

 गौरतलब है कि राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी के सांसद रहे हैं। स्मृति ईरानी ने 2019 से 2024 तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। लोकसभा चुनाव हारने के बाद स्मृति ईरानी दोबारा अमेठी नहीं पहुंचीं। साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के किशोरी लाल शर्मा की जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अमेठी कार्यक्रम तय हुआ है।

अन्य प्रमुख खबरें