Priyanka Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सेना पर दिए गए बयान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए सवाल उठाए। कोर्ट ने पूछा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बातें नहीं कह सकते। अब इस पर कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका या जज यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है।
संसद परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी नेकहा, "यह तय करना न्यायपालिका या किसी भी जज का काम नहीं है कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। मैं कोर्ट के प्रति पूरे सम्मान के साथ यह कह रही हूं। राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है। उनके मन में सेना के लिए हमेशा सम्मान रहा है। सेना के प्रति उनका सम्मान उनके हर भाषण या टिप्पणी में साफ दिखाई देता है।"
उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, "वह विपक्ष के नेता हैं और सरकार से सवाल करना उनका कर्तव्य है। वह अपना कर्तव्य निभाते हैं, लेकिन जब सरकार जवाब नहीं देना चाहती, तो ऐसे हथकंडे अपनाती है। इतने दिनों से सदन नहीं चल रहा है। उन्हें सभी से बात करनी चाहिए। सदन चलाना कितना मुश्किल है, क्या वे इतने कमज़ोर हो गए हैं कि सदन नहीं चल रहा है? जब पूरा विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है, तो सरकार चर्चा क्यों नहीं कर रही है सर?"
राहुल गांधी ने 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने उन्हें बताया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। अपने बयान में राहुल ने 9 दिसंबर 2022 को तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का भी जिक्र किया था। उनके इस बयान पर राजनीतिक बवाल मच गया और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया।
इस मामले पर सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा, आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते। फिलहाल कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए निचली अदालत में चल रहे मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगा दी है और सुनवाई के लिए तीन हफ्ते का समय तय किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई
CP Radhakrishnan बने देश के नए उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई
Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'ट्रंप टैरिफ' पर जताई चिंता, मोदी सरकार को दी ये सलाह
बंगाल विधानसभा में BJP-TMC के विधायक भिड़े, जमकर हुई हाथापाई, शंकर घोष और अग्निमित्रा निलंबित
China Military Parade 2025: चीन का विक्ट्री डे परेड और शी जिनपिंग की अमेरिकी नीति पर दो टूक टिप्पणी
तेलंगाना में सियासी भूचालः KCR ने अपनी ही बेटी के. कविता को पार्टी से निकाला, लगे ये गंभीर आरोप