Priyanka Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सेना पर दिए गए बयान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए सवाल उठाए। कोर्ट ने पूछा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बातें नहीं कह सकते। अब इस पर कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका या जज यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है।
संसद परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी नेकहा, "यह तय करना न्यायपालिका या किसी भी जज का काम नहीं है कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं। मैं कोर्ट के प्रति पूरे सम्मान के साथ यह कह रही हूं। राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है। उनके मन में सेना के लिए हमेशा सम्मान रहा है। सेना के प्रति उनका सम्मान उनके हर भाषण या टिप्पणी में साफ दिखाई देता है।"
उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा, "वह विपक्ष के नेता हैं और सरकार से सवाल करना उनका कर्तव्य है। वह अपना कर्तव्य निभाते हैं, लेकिन जब सरकार जवाब नहीं देना चाहती, तो ऐसे हथकंडे अपनाती है। इतने दिनों से सदन नहीं चल रहा है। उन्हें सभी से बात करनी चाहिए। सदन चलाना कितना मुश्किल है, क्या वे इतने कमज़ोर हो गए हैं कि सदन नहीं चल रहा है? जब पूरा विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है, तो सरकार चर्चा क्यों नहीं कर रही है सर?"
राहुल गांधी ने 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने उन्हें बताया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। अपने बयान में राहुल ने 9 दिसंबर 2022 को तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का भी जिक्र किया था। उनके इस बयान पर राजनीतिक बवाल मच गया और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया।
इस मामले पर सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा, आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते। फिलहाल कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए निचली अदालत में चल रहे मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगा दी है और सुनवाई के लिए तीन हफ्ते का समय तय किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह