लखनऊ, आखिर यह दो लोग कौन हैं? जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान के लोगों को सावधान रहने के लिए कह दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में यह नसीहत दी। पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों का देश में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाला घात लगाकर बैठा है। अपने भाषण में पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासन में लोगों को गरीबी से उबारने की कोशिश नहीं हुई। दोनों का उल्लेख एक ही स्थान पर किया गया। पीएम आज काफी आक्रामक रहे।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर वह खूब बरसे। पीएम ने सीवान में कहा कि राजद और कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ’जंगलराज’ वाला घात लगाकर बैठा है। वह मौका तलाश रहा है। भविष्य में भी इनसे सावधान सतर्क रहें। लालू यादव के साथ ही पीएम ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। कहा कि इस पार्टी ने जान बूझकर लोगों को गरीब बनाकर रखा।
दरअसल, पीएम बिहार दौरे पर थे। वह आज शुक्रवार को सीवान पहुंचे और यहां कई परियोजनाओं की सौगात दी।
इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। पीएम ने प्रधानमंत्री से राजद और कांग्रेस से सावधान रहने की अपील की। दरअसल, उन्होंने कहा कि ’जंगलराज’ वाला घात लगाकर बैठा है। यह बात उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पार्टी के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने जान बूझकर यहां के लोगों को गरीब बनाकर रखा। सीवान में जहां आरजेडी और कांग्रेस पर बरसे, वहीं नीतीश सरकार की तारीफ की। उनकी प्रशंसा में कहा कि पौने चार करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे। सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि चार करोड़ लोगों को पक्के मकान मिले।
तीन करोड़ पक्के घर और तैयार किए जा रहे हैं। भोजपुरी में ही उन्होंने बिहार की जनता से कहा कि सिवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है। पीएम ने कहा कि आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। भारत की तरक्की का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की तेज प्रगति से दुनिया के लोग प्रभावित हैं। वह भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। वैशाली देवरिया रेल लाइन परियोजना के उद्घाटन मौके पर उन्होंने आज शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने 10 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन परियोजना के उद्घाटन से देवरिया तक खुशी देखी गई।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई