नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी में होगा। इस अवसर पर वे जनता को संबोधित भी करेंगे। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली खंड का शहरी विस्तार मार्ग-2 (यूईआर-2) शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय को कम करना और राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्ति दिलाना है। इसके साथ ही, यह प्रधानमंत्री मोदी के उस दृष्टिकोण को मूर्त रूप देगा, जिसके तहत देश में विश्वस्तरीय बुनियादी ढ़ांचा बनाकर नागरिकों के जीवन को आसान बनाना और निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करना है।
10.1 किलोमीटर लंबे इस खंड का निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें दो पैकेज शामिल हैं। पहला शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 के रोड अंडर ब्रिज तक 5.9 किलोमीटर का खंड है। दूसरा पैकेज द्वारका सेक्टर-21 आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर का खंड है, जो सीधे शहरी विस्तार रोड-2 से जुड़ा होगा। उल्लेखनीय है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किमी लंबे हरियाणा खंड को पीएम मोदी ने मार्च 2024 में ही जनता को समर्पित कर दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में अलीपुर से दिघांव कलां तक के खंड और बहादुरगढ़ और सोनीपत को जोड़ने वाले नए संपर्क मार्गों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, नए स्पर मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों से संपर्क बेहतर होगा, माल परिवहन में तेज़ी आएगी और दिल्ली के भीतर यातायात का भार कम होगा। इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नई सड़कें न केवल यात्रा को आसान बनाएंगी, बल्कि दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ भी कम करेंगी। इससे माल परिवहन सुगम होगा और औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी आएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग