नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी में होगा। इस अवसर पर वे जनता को संबोधित भी करेंगे। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली खंड का शहरी विस्तार मार्ग-2 (यूईआर-2) शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय को कम करना और राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्ति दिलाना है। इसके साथ ही, यह प्रधानमंत्री मोदी के उस दृष्टिकोण को मूर्त रूप देगा, जिसके तहत देश में विश्वस्तरीय बुनियादी ढ़ांचा बनाकर नागरिकों के जीवन को आसान बनाना और निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करना है।
10.1 किलोमीटर लंबे इस खंड का निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें दो पैकेज शामिल हैं। पहला शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 के रोड अंडर ब्रिज तक 5.9 किलोमीटर का खंड है। दूसरा पैकेज द्वारका सेक्टर-21 आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर का खंड है, जो सीधे शहरी विस्तार रोड-2 से जुड़ा होगा। उल्लेखनीय है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किमी लंबे हरियाणा खंड को पीएम मोदी ने मार्च 2024 में ही जनता को समर्पित कर दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में अलीपुर से दिघांव कलां तक के खंड और बहादुरगढ़ और सोनीपत को जोड़ने वाले नए संपर्क मार्गों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, नए स्पर मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों से संपर्क बेहतर होगा, माल परिवहन में तेज़ी आएगी और दिल्ली के भीतर यातायात का भार कम होगा। इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नई सड़कें न केवल यात्रा को आसान बनाएंगी, बल्कि दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ भी कम करेंगी। इससे माल परिवहन सुगम होगा और औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी आएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Pooja Pal: सीएम योगी की तारीफ करना सपा विधायक पूजा पाल को पड़ा महंगा, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला
हर घर तिरंगा : अमित शाह ने घर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- यह देशभक्ति को मज़बूत करने का जन अभियान
वोटर लिस्ट से नाम हटाना BJP की साजिश...SIR पर तेजस्वी यादव का फिर हमला
यूपी की सभी 402 विधानसभाओं का बनेगा डेशबोर्ड, जनता तक पहुंचेगी विधायकों की आवाज़ : सतीश महाना
Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा, मिस कॉल और वेबसाइट से करें 'वोट चोरी' की शिकायत'
Defence Sector Growth: रक्षा और औद्योगिक विकास का केंद्र बन रहा भोपालः राजनाथ सिंह
इलेक्शन कमीशन ने नकारा राहुल का दावा, कहा- सनसनी फैलान की कोशिश
Sushma Swaraj: भारतीय राजनीति का वो चेहरा जिसने बदलकर रख दी विदेश मंत्रालय की सूरत
अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी होगी : डोनाल्ड ट्रंप
'कौन सच्चा भारतीय है...वो तय नहीं कर सकते, राहुल गांधी पर कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका का रिएक्शन
संसद सत्र में सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने स्वास्थ्य और शिक्षा के उठाए मुद्दे
Monsoon Session: अखिलेश यादव ने देश की सुरक्षा पर जताई चिंता, उठाए गंभीर सवाल