Bihar Election 2025: बिहार के सहरसा में आयोजित एक विशाल चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजद और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए की पहचान विकास से है, जबकि राजद और कांग्रेस की पहचान विनाश से। मोदी ने कहा कि “राजद-कांग्रेस ने बिहार की प्रगति को वर्षों तक रोका, जबकि एनडीए सरकार ने प्रदेश को विकास के नए रास्ते पर आगे बढ़ाया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कोसी महासेतु रेल पुल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस परियोजना का शिलान्यास वर्ष 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। लेकिन, 2004 में दिल्ली में राजद के समर्थन वाली कांग्रेस सरकार आने के बाद इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। 2005 में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तब जनता ने राजद को साफ कर दिया था। लेकिन राजद नेताओं ने बिहार के लोगों से बदला लेने के लिए विकास कार्यों पर ताले लगा दिए।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजद के नेताओं ने कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार की जनता को जानबूझकर परेशान किया। उन्होंने कहा कि राजद के लोग दिल्ली में मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बगल में बैठकर बिहार से बदला लेने लगे। उन्होंने बिहार की हर भलाई की योजना रोक दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद-कांग्रेस की इस “बदले की राजनीति” का खामियाजा बिहार के लोगों को वर्षों तक उठाना पड़ा। उन्होंने याद दिलाया कि एक समय था जब कोसी और मिथिलांचल के लोगों को नदी पार करने के लिए 300 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब यह दूरी 30 किलोमीटर से भी कम रह गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद उन्होंने कोसी महासेतु की फाइल दोबारा मंगाई और कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया। वर्ष 2020 में एनडीए सरकार ने यह पुल पूरा कर बिहार को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, आज कोसी नदी पर अनेक पुल बन रहे हैं, नई सड़कें बन रही हैं और विकास अब रुकने वाला नहीं है । यह भी बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों में अब रेल, सड़क और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम चल रहा है, जो राज्य को एक नए औद्योगिक और सामाजिक विकास की दिशा में ले जाएगा।
सहरसा की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार के विकास को रोका, अब जनता को उन्हें सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार को लूटने और रोकने में लगे रहे, उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए और यह सजा आप अपने वोट से दें। मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा वोट डालेंगे। आपका वोट सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए, जो विकास और स्थिरता सुनिश्चित करे।
अन्य प्रमुख खबरें
सीएम स्टालिन का केंद्र पर सीधा हमला, बोले-“2026 में फिर लौटेगी द्रमुक सरकार”
प्रियंका गांधी ने कहा- दिल्ली से चल रही बिहार सरकार, यहां नहीं होता एक भी निर्णय
JP नड्डा बोले- RJD के डीएनए में है हत्या, डकैती, अपहरण और गुंडागर्दी
बीजेपी ने शुरू किया मेगा यूथ आउटरीच कैंपेन, बंगाल सरकार पर साधा निशाना
झूठ और पाखंड पर टिकी है भाजपा की बुनियाद: अखिलेश यादव
एनडीए का घोषणा पत्र जारी : रोजगार, किसान को सम्मान और हर महिला को सशक्त बनाने का ऐलान
राहुल गांधी बोले- बिहार की बदहाल स्थिति के लिए जदयू-भाजपा ही जिम्मेदार
किसी वैध मतदाता का नाम सूची से हटाया गया तो पार्टी उठाएगी सख्त कदमः अधीर रंजन
राबड़ी देवी का एनडीए पर तंज, कहा- 20 साल में विकास हुआ तो रैलियों की क्या जरूरत है?
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भारत पर्व का आयोजन, हर 31 अक्टूबर को भव्य परेड होगी आयोजित
मुसलमानों को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं असदुद्दीन ओवैसी : चिराग पासवान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के सभी मंडलों में बनाई मुस्लिम भाईचारा कमेटी