PM Modi Bengal Visit: पश्चिम बंगाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। राज्य की प्रमुख विपक्षी भाजपा लगातार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हमलावर। इसी क्रम में PM Modi ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।
इससे पहले पीएम मोदी ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस परियोजना से 2.5 लाख से ज्यादा घरों को पाइपलाइन के द्वारा सस्ती और सुरक्षित गैस की आपूर्ति की जाएगी। इससे न सिर्फ सिलेंडर खरीदने का झंझट खत्म होगा, बल्कि परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा भी मिलेगी। पीएम ने इसे सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी का उदाहरण बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी को 'निर्दयी सरकार' करार देते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। पीएम मोदी कहा कि बंगाल की जनता कह रही है कि 'मची है चीख-पुकार...नहीं चाहिए निर्दयी सरकार।' मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए।
पीएम ने टीएमसी सरकार पर शिक्षकों और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के शासन में हजारों शिक्षकों का भविष्य बर्बाद हो गया और लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया। पीएम ने टीएमसी पर अपनी गलतियों को स्वीकार न करने और कोर्ट को दोष देने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को भी नहीं बख्शा। उनकी कमाई लूटी जा रही है और दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
जनसभा में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देशभर में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिसमें 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया, जिसकी वजह से राज्य के लोग इस लाभ से वंचित हैं।
अलीपुरद्वार के सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्व का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यह इलाका भूटान की सीमा, असम, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के गौरव से जुड़ा है। उन्होंने बंगाल से नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला