PM Modi Bengal Visit: पश्चिम बंगाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। राज्य की प्रमुख विपक्षी भाजपा लगातार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हमलावर। इसी क्रम में PM Modi ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।
इससे पहले पीएम मोदी ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस परियोजना से 2.5 लाख से ज्यादा घरों को पाइपलाइन के द्वारा सस्ती और सुरक्षित गैस की आपूर्ति की जाएगी। इससे न सिर्फ सिलेंडर खरीदने का झंझट खत्म होगा, बल्कि परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा भी मिलेगी। पीएम ने इसे सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी का उदाहरण बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी को 'निर्दयी सरकार' करार देते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। पीएम मोदी कहा कि बंगाल की जनता कह रही है कि 'मची है चीख-पुकार...नहीं चाहिए निर्दयी सरकार।' मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए।
पीएम ने टीएमसी सरकार पर शिक्षकों और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के शासन में हजारों शिक्षकों का भविष्य बर्बाद हो गया और लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया। पीएम ने टीएमसी पर अपनी गलतियों को स्वीकार न करने और कोर्ट को दोष देने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को भी नहीं बख्शा। उनकी कमाई लूटी जा रही है और दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
जनसभा में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देशभर में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिसमें 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया, जिसकी वजह से राज्य के लोग इस लाभ से वंचित हैं।
अलीपुरद्वार के सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्व का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यह इलाका भूटान की सीमा, असम, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के गौरव से जुड़ा है। उन्होंने बंगाल से नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
पीएम मोदी किसी भी बाहरी दबाव में नहीं झुकेंगे: पुतिन
हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट, गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी