PM Modi Bengal Visit: पश्चिम बंगाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। राज्य की प्रमुख विपक्षी भाजपा लगातार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हमलावर। इसी क्रम में PM Modi ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।
इससे पहले पीएम मोदी ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस परियोजना से 2.5 लाख से ज्यादा घरों को पाइपलाइन के द्वारा सस्ती और सुरक्षित गैस की आपूर्ति की जाएगी। इससे न सिर्फ सिलेंडर खरीदने का झंझट खत्म होगा, बल्कि परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा भी मिलेगी। पीएम ने इसे सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी का उदाहरण बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी को 'निर्दयी सरकार' करार देते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। पीएम मोदी कहा कि बंगाल की जनता कह रही है कि 'मची है चीख-पुकार...नहीं चाहिए निर्दयी सरकार।' मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए।
पीएम ने टीएमसी सरकार पर शिक्षकों और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के शासन में हजारों शिक्षकों का भविष्य बर्बाद हो गया और लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया। पीएम ने टीएमसी पर अपनी गलतियों को स्वीकार न करने और कोर्ट को दोष देने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को भी नहीं बख्शा। उनकी कमाई लूटी जा रही है और दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
जनसभा में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देशभर में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिसमें 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया, जिसकी वजह से राज्य के लोग इस लाभ से वंचित हैं।
अलीपुरद्वार के सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्व का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यह इलाका भूटान की सीमा, असम, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के गौरव से जुड़ा है। उन्होंने बंगाल से नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र
बिहार : राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दार्जिलिंग वार्ताकार की नियुक्ति पर जताई गहरी आपत्ति
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम