Bihar assembly elections : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ढाका विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पवन कुमार जायसवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी दोनों ने मिलकर बिहार की गौरवशाली परंपरा को कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहार को जातीय आधार पर बांटा, नौजवानों को पहचान के संकट में धकेला और विकास की गति को रोक दिया। ढाका में घुसपैठियों के आका को भी ठिकाने लगाएंगे।
बिहार को बांटने वालों के बहकावे में यहां के नौजवान नहीं आएंगे। बिहार अब विकास चुन रहा है, एनडीए की सरकार चुन रहा है। सीएम योगी ने कहा कि कल हुए पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि 14 नवंबर को परिणाम 'फिर एक बार एनडीए सरकार' के रूप में आएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की जो नई यात्रा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुई है, उसे जारी रखना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में विकास भी है और विरासत का सम्मान भी। सड़क, बिजली, पानी, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी सुविधाओं से बिहार नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि ये वही दल हैं जो ढाका जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों को घुसपैठ का केंद्र बनाकर अराजकता फैलाना चाहते हैं, लेकिन एनडीए ऐसी साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगा। कांग्रेस और आरजेडी के शासनकाल में हिंदू आस्था का अपमान किया गया।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलवाई, कांग्रेस ने मंदिर निर्माण के विरोध में कोर्ट में झूठ बोला। सीएम योगी ने कहा कि हम तब भी कहते थे 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' और आज राम मंदिर बन गया, क्योंकि भाजपा ने कहा और करके दिखाया। अब सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर का कार्य भी शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा, 10 करोड़ को रसोई गैस कनेक्शन और 4 करोड़ परिवारों को मकान मिल चुके हैं। यह डबल इंजन की सरकार का ही परिणाम है कि विरासत, विकास और गरीब कल्याण एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।
सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से लूटने के लिए खानदानी माफिया सक्रिय हो गए हैं, लेकिन जनता उन्हें करारा जवाब देगी। सीएम योगी ने कहा कि ढाका के विकास और स्वर्णिम बिहार के लिए पवन जायसवाल को कमल छाप पर भारी बहुमत से विजयी बनाइए।
अन्य प्रमुख खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना
मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे सीएम योगी
पशुओं का चारा डकारने वाले लोग बिहार का भला नहीं कर सकतेः योगी आदित्यनाथ
बिहार में “विकास और विश्वास” की राजनीति चाहती है जनताः रवि किशन
सीएम स्टालिन का केंद्र पर सीधा हमला, बोले-“2026 में फिर लौटेगी द्रमुक सरकार”
प्रियंका गांधी ने कहा- दिल्ली से चल रही बिहार सरकार, यहां नहीं होता एक भी निर्णय
एनडीए की पहचान विकास से, राजद-कांग्रेस की पहचान विनाश से : प्रधानमंत्री मोदी
JP नड्डा बोले- RJD के डीएनए में है हत्या, डकैती, अपहरण और गुंडागर्दी
बीजेपी ने शुरू किया मेगा यूथ आउटरीच कैंपेन, बंगाल सरकार पर साधा निशाना
झूठ और पाखंड पर टिकी है भाजपा की बुनियाद: अखिलेश यादव
एनडीए का घोषणा पत्र जारी : रोजगार, किसान को सम्मान और हर महिला को सशक्त बनाने का ऐलान
राहुल गांधी बोले- बिहार की बदहाल स्थिति के लिए जदयू-भाजपा ही जिम्मेदार