अहमदाबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के तहत सोमवार को एआईसीसी मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव गांधी भवन में मीडिया को संबोधित किया। खेड़ा ने कहा कि गुजरात में पिछले 30 साल से लोकतंत्र को दबाया जा रहा है। कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी से ज्यादा समाज की आवाज है। समाज की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन कांग्रेस की विचारधारा की पुनर्स्थापना को मजबूती देगा। हम सरदार पटेल की लाइन को छोटा करने वालों को संदेश देंगे। सरदार स्मारक में सरदार पटेल की घड़ी, कुर्सी, धोती, बनियान, कुर्ता सब है। महापुरुषों में आभा की शक्ति होती है, इसीलिए CWC है। कर्मसाद को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर था, उसे मिटा दिया गया है। इससे पहले खेड़ा ने कहा कि गुजरात के सभी नेता अधिवेशन की लगातार तैयारी कर रहे हैं। वह गुजरात के नेतृत्व को बधाई देते हैं। कांग्रेस अधिवेशन पार्टी मीटिंग नहीं, परिवार मीटिंग है। एक नेता कोई निर्णय ले और सभी उसका पालन करें, यह संभव नहीं है। कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं होता। अंग्रेजों के शासन में कांग्रेस ने लोगों को साथ रखकर अंधकार को दूर किया। अंधकार को दूर करना निरंतर संघर्ष है।
खेड़ा ने कहा कि अधिवेशन की थीम सरदार पटेल और महात्मा गांधी के विचारों पर आयोजित होगी। 8 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे सरदार पटेल स्मारक पर कांग्रेस कार्यसमिति का आयोजन होगा। इसमें पूरे देश के प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, विधायक दल के नेता, कांग्रेस विधायक दल के नेता आएंगे। शाम 5 बजे प्रार्थना सभा होगी। शाम 7 बजे अधिवेशन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजरात की परंपरा को दर्शाया जाएगा। गुजरात विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता अमित चावड़ा ने कहा कि सरकार गांधी जी के विचारों के विपरीत चल रही है। मंदी से गुजरात के हीरा, कपड़ा, सिरेमिक और अन्य उद्योग प्रभावित हुए हैं।
छोटे-मझोले उद्यमों की मदद करने की कांग्रेस की विचारधारा को लागू किया जा सकता है, इस संबंध में विचार किया जाएगा। शराबबंदी तो है, लेकिन सिर्फ कागजों पर। नशे के कारण युवा शक्ति बर्बाद हो रही है। अगर हम विकसित गुजरात की बात करें तो दूसरी तरफ 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं। आने वाले दिनों में देश कुपोषण से मुक्त हो जाएगा। अधिवेशन में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा होगी। अंग्रेज और रावण दोनों ही अहंकारी थे, सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार टूटेगा। इस अवसर पर गुजरात में होने वाले ऐतिहासिक अधिवेशन के तहत गुजरात कांग्रेस ने गुजरात में पहले हुए कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक अधिवेशन की दुर्लभ तस्वीर के साथ कैलेंडर जारी किया।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक
असम दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, अहोम वंश और राज्य की संस्कृति को किया याद
बीएलओ की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद की दरकार : मायावती