Parliament Monsoon Session: लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश उपचुनावों की निष्पक्षता को लेकर गंभीर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिंपल यादव ने सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि कई पोलिंग बूथ पर सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारियों को वोट डालते हुए पकड़ा गया। डिंपल यादव के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने इन घटनाओं के बारे में चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद संबंधित बूथों की CCTV फुटेज नहीं दी गई।
डिंपल यादव ने कहा कि यह फुटेज पोलिंग स्टेशनों पर क्या हुआ, इसका साफ सबूत दे सकती थी, लेकिन प्रशासन जानबूझकर इसे रोक रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जब चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है, तो जनता लोकतांत्रिक संस्थानों पर कैसे भरोसा कर सकती है। डिंपल यादव ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों में डर पैदा करने के लिए इसे नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में NRC लागू होने के दौरान, लगभग 80 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए, जिससे चुनावी संतुलन बिगड़ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार संवैधानिक संस्थानों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है और विपक्षी पार्टियों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
डिंपल यादव ने मांग की कि चुनाव आयोग वोटिंग प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों की स्वतंत्र जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, चाहे वे अधिकारी हों या किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हों। उन्होंने यह भी मांग की कि चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं। डिंपल यादव ने जनता से अपने वोट के अधिकार और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता लोकतंत्र की नींव है, और इसकी रक्षा करना सरकार और चुनाव आयोग दोनों की जिम्मेदारी है।
अन्य प्रमुख खबरें
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक
असम दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, अहोम वंश और राज्य की संस्कृति को किया याद
बीएलओ की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद की दरकार : मायावती
एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता : सीएम नीतीश
अब देश के इस प्रदेश में गूंजेगा जय श्रीराम का उद्घोष, पीएम मोदी करेंगे 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण