लखनऊ: "देश में साल भर कभी न कभी कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं। इससे विकास की रफ्तार रुक जाती है, नीतियों का क्रियान्वयन थम जाता है और आचार संहिता की बंदिशें जनकल्याणकारी योजनाओं को बाधित करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का जो सपना देखा है, अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर उसे साकार करें।" ये बातें केंद्रीय कृषि मंत्री एवं एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद द्वारा आयोजित संगोष्ठी में कहीं। गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित इस विचारगोष्ठी में चौहान ने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से न केवल सरकारी संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि प्रशासनिक अमला भी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हो जाता है, जिससे विकास के काम ठप पड़ जाते हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की नींव रखी थी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शिवराज सिंह चौहान सहित सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा, "जब देश में एक साथ चुनाव होंगे तो नवगठित सरकार को पूरे पांच वर्षों तक बिना किसी बाधा के योजनाएं लागू करने और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का समय मिलेगा। इससे चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और प्रशासनिक स्थायित्व भी मिलेगा।" कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा, "यह कायरतापूर्ण हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकियों और उनके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई में जुटे हैं।"
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "लगातार चुनाव होने से देश के संसाधन, समय और ऊर्जा बर्बाद होती है। चुनावी माहौल हर समय देश को व्यस्त रखता है। हमें इस व्यवस्था को बदलना होगा।" कार्यक्रम अध्यक्ष न्यायमूर्ति (अ.प्र.) रंगनाथ पाण्डेय ने कहा कि "हर बार आचार संहिता लागू होने से विकास की गति रुक जाती है। एक साथ चुनाव कराकर हम देश की ऊर्जा को सही दिशा दे सकते हैं।"
संगोष्ठी में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, साथ ही अत्याधुनिक एआई तकनीक से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक डिजिटल भाषण भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर उपस्थित जन समुदाय भावविभोर हो उठा। कार्यक्रम का समापन मेजर जनरल (अ.प्र.) आनंद टंडन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, एमएलसी अनूप गुप्ता, अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, राज्यसभा सांसद ब्रजलाल, प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, मंत्री शिव भूषण, जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई