नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र हंगामेदार चल रहा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा में देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने सरकार को चीन और पाकिस्तान के खतरे को लेकर चेताया। सपा मुखिया ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद आ रहा है, लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा खतरा चीन है। उनका कहना था कि चीन न सिर्फ भारत की सीमाओं को चुनौती दे रहा है, बल्कि हमारे बाजारों में भी घुसपैठ कर रहा है, जिससे हमें भविष्य में गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।
अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान चीन को लेकर सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत को चीन के साथ व्यापार संबंधों को 10-15 साल के लिए कम करना चाहिए, ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चीन से हमारा कारोबार जारी रहा तो हम भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएंगे। "चीन राक्षस की तरह हमारे बाजार और हमारी जमीन दोनों पर नजरें गड़ाए हुए है।" सपा प्रमुख ने यह भी सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार चीन के साथ सीमा पर लड़ाई को ध्यान में रखते हुए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रही है। तो क्या भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बलों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित रह सकें।
अखिलेश ने सरकार से यह मांग भी की कि देश के रक्षा बजट को बढ़ाकर जीडीपी का कम से कम 3 प्रतिशत किया जाए, ताकि हमारी सैन्य तैयारियों को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए, खासकर तब जब हमारी सीमाओं पर चीन की सैन्य गतिविधियाँ बढ़ी हैं। सपा अध्यक्ष ने सदन में ‘ऑपरेशन महादेव’ और ‘अग्निवीर योजना’ को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने ‘अग्निवीर’ योजना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश की सुरक्षा और जवानों की स्थिति पर इतनी महत्वपूर्ण बहस हो रही है, तो सरकार को इस योजना को वापस लेने पर विचार करना चाहिए। अखिलेश यादव की इन टिप्पणियों ने सरकार को चौकस किया है और देश की सुरक्षा पर हो रही चर्चा को और गंभीर बना दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Yogi Adityanath : यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का योगी आदित्यनाथ ने बनाया रिकॉर्ड
आज के दौर में युद्ध सिर्फ बंदूकों और गोलियों से नहीं जीते जाते-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Rahul Gandhi Protest SIR : राहुल ने सांकेतिक रूप से SIR को फाड़कर कूड़ेदान में फेंका
Bihar Assembly Election : बहिष्कार की धमकी के पीछे छुपे राजनीतिक समीकरण
Parliamentary Session: संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है: प्रियंका गांधी
Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन जल्द, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग
Bihar Assembly: सदन किसी के बाप का नहीं...बिहार विधानसभा में नीतीश और तेजस्वी के बीच तीखी नोक-झोंक
संसद का रण : बिहार के 'SIR' से लेकर 'ऑपरेशन सिंदूर' तक गतिरोध बरकरार, चर्चा होगी हंगामेदार
मुख्यमंत्री पद छोड़ क्या उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतिश कुमार? बीजेपी ने उठाई मांग, गरमाई बिहार की सियासत
Jagdeep Dhankhar Resigns : उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा स्वीकृत, नड्डा ने दी सफाई
असम के सीएम का कटाक्ष, राहुल गांधी ने मेरा राजनीतिक कद बढ़ाया : हिमंत
कोलकाता में हजारों समर्थकों का ममता बनर्जी ने बढ़ाया हौसला, अमित शाह से मांगा सवालों का जवाब