नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र हंगामेदार चल रहा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा में देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने सरकार को चीन और पाकिस्तान के खतरे को लेकर चेताया। सपा मुखिया ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद आ रहा है, लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा खतरा चीन है। उनका कहना था कि चीन न सिर्फ भारत की सीमाओं को चुनौती दे रहा है, बल्कि हमारे बाजारों में भी घुसपैठ कर रहा है, जिससे हमें भविष्य में गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।
अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान चीन को लेकर सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत को चीन के साथ व्यापार संबंधों को 10-15 साल के लिए कम करना चाहिए, ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चीन से हमारा कारोबार जारी रहा तो हम भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएंगे। "चीन राक्षस की तरह हमारे बाजार और हमारी जमीन दोनों पर नजरें गड़ाए हुए है।" सपा प्रमुख ने यह भी सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार चीन के साथ सीमा पर लड़ाई को ध्यान में रखते हुए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रही है। तो क्या भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बलों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित रह सकें।
अखिलेश ने सरकार से यह मांग भी की कि देश के रक्षा बजट को बढ़ाकर जीडीपी का कम से कम 3 प्रतिशत किया जाए, ताकि हमारी सैन्य तैयारियों को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए, खासकर तब जब हमारी सीमाओं पर चीन की सैन्य गतिविधियाँ बढ़ी हैं। सपा अध्यक्ष ने सदन में ‘ऑपरेशन महादेव’ और ‘अग्निवीर योजना’ को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने ‘अग्निवीर’ योजना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश की सुरक्षा और जवानों की स्थिति पर इतनी महत्वपूर्ण बहस हो रही है, तो सरकार को इस योजना को वापस लेने पर विचार करना चाहिए। अखिलेश यादव की इन टिप्पणियों ने सरकार को चौकस किया है और देश की सुरक्षा पर हो रही चर्चा को और गंभीर बना दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई
CP Radhakrishnan बने देश के नए उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई
Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'ट्रंप टैरिफ' पर जताई चिंता, मोदी सरकार को दी ये सलाह
बंगाल विधानसभा में BJP-TMC के विधायक भिड़े, जमकर हुई हाथापाई, शंकर घोष और अग्निमित्रा निलंबित
China Military Parade 2025: चीन का विक्ट्री डे परेड और शी जिनपिंग की अमेरिकी नीति पर दो टूक टिप्पणी
तेलंगाना में सियासी भूचालः KCR ने अपनी ही बेटी के. कविता को पार्टी से निकाला, लगे ये गंभीर आरोप
Women Empowerment: विकसित भारत का आधार हैं महिलाएं : पीएम मोदी
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का हमला: 'वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं'