सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान

खबर सार :-
सोमवार को वंदे मातरम् पर लोकसभा में जमकर बहस हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने  बंकिम चंद्र चटर्जी को "बंकिम-दा" कहा, हालांकि भाषण के दौरान ही MP सौगत राय ने पीएम मोदी को इस बयान पर टोका जिसके बाद प्रधानमंत्री ने शब्दों में सुधार किया। लेकिन ममता बनर्जी ने इसको बंगाल का अपमान करार दिया है।

सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
खबर विस्तार : -

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने मोदी के सोमवार को लोकसभा में दिए भाषण में वंदे मातरम के लेखक बंकिम चंद्र चटर्जी को "बंकिम-दा" कहने को "अज्ञानता और बेइज्ज़ती" बताया। मंगलवार को कूच बिहार में एक पब्लिक रैली में बोलते हुए ममता ने कहा कि यह बंगाल की संस्कृति और इतिहास का अपमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ने बंकिम चंद्र चटर्जी को "बंकिम-दा" कहा, जैसे किसी को श्याम-दा या हरि-दा कहा जाता है। यह संबोधन किसी भी तरह से बंकिम चंद्र के प्रति सम्मान नहीं है, जिन्होंने देश का राष्ट्रगान लिखा था। देश के लोगों के सामने झुकना भी काफी नहीं होगा। यह संस्कृति और इतिहास पर हमला है।

सांस्कृतिक विरासत को कमज़ोर करने का आरोप

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार बंगाल की बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दावा किया कि राजा राममोहन राय देशभक्त नहीं थे और खुदीराम बोस को आतंकवादी कहा। विद्यासागर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रवैया दिखाता है कि BJP बंगाल की संस्कृति से "पूरी तरह अनजान और दूर" है।

MP सौगत रॉय ने टोका

यह विवाद सोमवार को तब शुरू हुआ जब तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें PM को "संस्कृति से अनजान" कहा गया। पोस्ट में कहा गया कि बंगाल ऐसे महान लोगों के नाम के साथ स्वाभाविक रूप से "दा" नहीं जोड़ता। MP सौगत रॉय ने भी संसद में दखल देते हुए कहा कि सही संबोधन "बाबू" है, "दा" नहीं।

तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने इस कमेंट को "अपमानजनक" बताया। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह संबोधन एक सम्मानित बंगाली साहित्यकार के लिए अपमानजनक था और BJP की मुख्य समस्या यह है कि उसमें "कॉमन सेंस" की भी कमी है।

केंद्र सरकार पर फंड रोकने के आरोप

जनसभा के दौरान, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से फंड रोकने के अपने आरोप दोहराए। उन्होंने कहा कि 100-दिन की कार्य योजना के लिए फंड पिछले चार सालों से जारी नहीं किया गया था, और आवास योजना और ग्रामीण सड़कों के लिए फंडिंग भी रोक दी गई थी। ममता बनर्जी ने कहा कि 2011 से बंगाल ने 100-दिन के काम के प्रोग्राम के लिए कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। क्या अच्छा काम करना गुनाह है? उन्होंने कहा कि जब तृणमूल कांग्रेस के MP फंड जारी करने की मांग करने दिल्ली जाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिए जाते हैं।

अन्य प्रमुख खबरें