 
          नई दिल्ली। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम और कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी के साहस, नेतृत्व और देशभक्ति को याद किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा गांधी को नमन करते हुए एक आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में उनके शब्दों को याद करते हुए लिखा, "जब तक मुझमें सांस है तब तक सेवा ही नहीं जाएगी और जब मेरी जान जाएगी तब मैं ये कह सकती हूं कि एक-एक खून का कतरा जितना मेरा है, वह एक-एक खून का कतरा …एक भारत को जीवित करेगा।
खड़गे ने आगे कहा कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने में इंदिरा गांधी की भूमिका अतुलनीय थी। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता ने एक सशक्त, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि आज भी इंदिरा गांधी का साहस और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, लौह महिला और भारत रत्न इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने जो साहस, निर्णायकता और राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण दिखाया, वह आज भी प्रेरणा देता है।"
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने भी इंदिरा गांधी को याद करते हुए आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रही हूं। वहीं, कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से भी एक श्रद्धांजलि वीडियो संदेश जारी किया गया। पार्टी ने वीडियो संदेश को शेयर करते हुए 'एक्स' पोस्ट में संक्षेप में लिखा, "शक्ति, साहस, संकल्प: श्रीमती इंदिरा गांधी।इंदिरा गांधी को देश की राजनीति में उनकी निर्णायक सोच, दृढ़ निश्चय और निर्भीक निर्णयों के लिए जाना जाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
झूठ और पाखंड पर टिकी है भाजपा की बुनियाद: अखिलेश यादव
एनडीए का घोषणा पत्र जारी : रोजगार, किसान को सम्मान और हर महिला को सशक्त बनाने का ऐलान
राहुल गांधी बोले- बिहार की बदहाल स्थिति के लिए जदयू-भाजपा ही जिम्मेदार
किसी वैध मतदाता का नाम सूची से हटाया गया तो पार्टी उठाएगी सख्त कदमः अधीर रंजन
राबड़ी देवी का एनडीए पर तंज, कहा- 20 साल में विकास हुआ तो रैलियों की क्या जरूरत है?
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भारत पर्व का आयोजन, हर 31 अक्टूबर को भव्य परेड होगी आयोजित
मुसलमानों को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं असदुद्दीन ओवैसी : चिराग पासवान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के सभी मंडलों में बनाई मुस्लिम भाईचारा कमेटी
शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे योगी, बोले— “बिहार अब अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन चाहता है”
Mahagathbandhan Manifesto 2025 : क्या “रोजगार” तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता तक पहुँचा पाएगा?
चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर पर कसा शिकंजा, दो वोटर आईडी मामले में थमाया नोटिस
चिराग पासवान ने लगाया विपक्ष के सवालों पर विराम, नीतीश को लेकर कही ये बात
बीबीसी तमिल पर देश में अशांति फैलाने का आरोप, तमिलनाडु भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत