कोटाः भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दादाबाड़ी पोस्ट ऑफिस, कोटा पहुंचकर कांग्रेस विरोधी नारे लगाए तथा राहुल गांधी द्वारा सेना के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयान के विरोध में दिल्ली में सोनिया गांधी को डाक द्वारा पीले वस्त्र व हल्दी भेजी तथा राहुल गांधी के वैवाहिक जीवन व मानसिक परिपक्वता की कामना की।
नायक ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार व भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में हुए आतंकी हमले का 22 मिनट में जवाब दिया तथा आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया, जो हमारे लिए गर्व की बात है, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बेबुनियाद बयानों के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर पर अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे भारतीय सेना व देश के नागरिक आहत हुए हैं तथा यह राहुल गांधी की मानसिक अपरिपक्वता का प्रमाण है।
इसका मुख्य कारण संभवतः उनकी वृद्धावस्था के बावजूद विवाह न होने का तनाव है तथा भारत में विवाह करने के लिए गुरुवार को पीले वस्त्र पहनने, पीला भोजन करने तथा पीली वस्तुओं का दान करने की रस्म होती है, इसलिए कोटा से सोनिया गांधी को राहुल गांधी के लिए पीले वस्त्र, चना भूंगड़ा तथा हल्दी डाक द्वारा भेजी गई है, ताकि यह रस्म करने से राहुल गांधी का विवाह शीघ्र हो जाए तथा परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए वे मानसिक रूप से परिपक्व हो जाएं तथा सेना व देश के खिलाफ निराधार बयानबाजी बंद कर दें।
पार्षद रामबाबू सोनी व भाजपा नेता घनश्याम ओझा ने कहा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी, माता सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कभी सिंदूर नहीं लगाया तथा राहुल गांधी के नाम का सिंदूर लगाने वाला आज तक कोई नहीं मिला, इसलिए राहुल गांधी सिंदूर की पवित्रता से अनभिज्ञ हैं तथा जब कोई बच्चा गलती करता है तो उसकी शिकायत उसके माता-पिता से की जाती है। इसीलिए सोनिया गांधी को संबोधित पत्र के साथ राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की गई है तथा विवाह के लिए टोटका करने तथा सद्बुद्धि देने का अनुरोध किया गया है। भाजपा के युवा नेता मंजीत सिंह तंवर और पूर्व सेना सूबेदार संतोष कुमार शाक्य ने कहा कि राहुल गांधी को अपने विवादित बयान के लिए तुरंत सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और कांग्रेस और राहुल गांधी की देश विरोधी मानसिकता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इस मौके पर जितेंद्र कश्यप, वेद प्रकाश शर्मा, मोनू पांचाल, नवीन खत्री, मंजीत अरोड़ा, अंकुर सुमन, मनु प्रताप, धवन दावाला, चिराग भार्गव, परमेसंत तुस्या, हरीश नायक, रवि शर्मा प्रधान, रवि पंकज, जोंटी नायक, रमेश नायक, गौरव टांक, बलराम सेन, विशाल सेन, अंकुर शर्मा, जुल्फिकार अली, शाहरुख खान, संजय जैन, रवि पंकज, कमल गुर्जर, विश्वनाथ नामा आदि मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई