रांची, झारखंड की भाजपा में कुछ परिवर्तन होने वाला है। यहां मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की थी। दो दिन बाद रविवार की सुबह मरांडी दुमका पहुंचे। सर्किट हाउस में रघुवर दास के साथ मरांडी की मीटिंग हुई। स्थानीय राजनीति के जानकारों का कहना है कि राज्य की भाजपा में कुछ तो फेरबदल होने वाला है। ओडिशा के राज्यपाल के पद से उन्होंने छह माह पहले इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वह सक्रिय राजनीति में आ गए। अटकलें ऐसी हैं कि रघुवर दास को झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि साल 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार मिली थी।
इसी के बाद से पार्टी के भीतर राज्य में नए नेतृत्व के विकल्पों की तलाश की जा रही है। बाबूलाल मरांडी की दोनों मुलाकात वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। ऐसा खुद मरांडी ने किया है। शुक्रवार की शाम उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की थी और उसके बाद वह सोशल मीडिया में तस्दीक बने। प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया “नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। बताया गया कि प्रदेश की राजनीति और पार्टी को लेकर नई दिल्ली में चर्चा हुई है। रविवार को रांची से दुमका पहुंचे मरांडी ने दिल्ली में मुलाकात का जिक्र किया।
रविवार को ही हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में एक कैंप लगाया था। वह हेमंत सोरेन की सरकार पर हमलावर हैं, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताआेंं को एकजुट होने के लिए कह रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि रघुवर दास को कोई बड़ा पद दिया जाता है तो वह यहां पार्टी को मजबूती देंगे। तमाम पुराने और दिग्गज कार्यकर्ता भी यह सुनकर खुश हैं। बदलाव के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से संकेत मिल चुके हैं। इसी से वह इस तरह सक्रिय हैं। भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं। रघुवर दास पहले भी दो बार झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं। वह संगठन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई