रांची, झारखंड की भाजपा में कुछ परिवर्तन होने वाला है। यहां मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की थी। दो दिन बाद रविवार की सुबह मरांडी दुमका पहुंचे। सर्किट हाउस में रघुवर दास के साथ मरांडी की मीटिंग हुई। स्थानीय राजनीति के जानकारों का कहना है कि राज्य की भाजपा में कुछ तो फेरबदल होने वाला है। ओडिशा के राज्यपाल के पद से उन्होंने छह माह पहले इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वह सक्रिय राजनीति में आ गए। अटकलें ऐसी हैं कि रघुवर दास को झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि साल 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार मिली थी।
इसी के बाद से पार्टी के भीतर राज्य में नए नेतृत्व के विकल्पों की तलाश की जा रही है। बाबूलाल मरांडी की दोनों मुलाकात वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। ऐसा खुद मरांडी ने किया है। शुक्रवार की शाम उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की थी और उसके बाद वह सोशल मीडिया में तस्दीक बने। प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया “नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। बताया गया कि प्रदेश की राजनीति और पार्टी को लेकर नई दिल्ली में चर्चा हुई है। रविवार को रांची से दुमका पहुंचे मरांडी ने दिल्ली में मुलाकात का जिक्र किया।
रविवार को ही हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में एक कैंप लगाया था। वह हेमंत सोरेन की सरकार पर हमलावर हैं, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताआेंं को एकजुट होने के लिए कह रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि रघुवर दास को कोई बड़ा पद दिया जाता है तो वह यहां पार्टी को मजबूती देंगे। तमाम पुराने और दिग्गज कार्यकर्ता भी यह सुनकर खुश हैं। बदलाव के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से संकेत मिल चुके हैं। इसी से वह इस तरह सक्रिय हैं। भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं। रघुवर दास पहले भी दो बार झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं। वह संगठन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग